Free Fire के भारत में बैन होने के बाद प्लेयर्स Free Fire MAX खेलने लगे हैं। यह गेम भी फ्री फायर की तरह ही लोकप्रिय है और इसमें भी प्लेयर्स कई तरह के रिवॉर्ड जीत सकते हैं। आज हम आपको इस गेम के लेटेस्ट रिडीम कोड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि, ये कोड सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। Garena Free Fire MAX Redeem Code 13 May 2022: फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम बनाने वाली कंपनी Garena हर रीजन के लिए
Garena Free Fire MAX Redeem Code 13 May 2022: फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स गेम बनाने वाली कंपनी Garena हर रीजन के लिए स्पेशल मौके पर रिडीम कोड जारी करता है। प्लेयर्स इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल गेम में कॉस्मैटिक आइटम पाने के लिए करते हैं। प्लेयर्स इन कॉस्मैटिक का इस्तेमाल गेम में करते हैं और रैंकिंग बढ़ाते हैं। हालांकि, Garena Free Fire और Free Fire MAX के ये रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक होते हैं और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आज से 24 मई तक मिलेंगे Haven Guardian Bundle समेत कई खास रिवॉर्ड्स, यहां जानें पूरा प्रोसेस
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले Garena Free Fire को भारत में बैन कर दिया गया है। हालांकि, इसका एडवांस वर्जन Garena Free Fire MAX बैन नहीं है। दोनों ही गेम का गेम-प्ले लगभग एक जैसा ही है। प्लेयर्स रिडीम कोड्स के अलावा गेम के लिए जारी इन-गेम इवेंट में भी भाग लेकर प्लेयर्स फ्री में रिवॉर्ड जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में शुरू हुआ नया इवेंट, फ्री मिल रही FFWS Beanie पेट स्किन
फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर के लिए जारी किए गए इन रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स कई तरह के कॉस्मैटिक आइटम फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, ये रिडीम कोड सीमित इस्तेमाल के लिए होते हैं और कुछ स्पेसिफिक रीजन के लिए ही वैलिड हैं। ऐसे में अगर यूजर्स को कोड रीडिम करते समय कोई दिक्कत आ रही है, तो यह समझ लेना चाहिए कि कोड एक्सपायर हो चुका है या फिर उसकी लिमिट एक्सीड हो चुकी है। Also Read - Free Fire MAX में शुरू हुआ नया इवेंट, वीडियो देखकर पा सकते हैं ढेरों रिवॉर्ड
इस कोड से मिलेगा कैरेक्टर:
इन कोड्स से मिलेंगे आइटम बंडल:
– सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट (http://reward.ff.garena.com/) पर जाएं।
– इसके बाद अपने Free Fire अकाउंट में लॉग-इन करें।
– अकाउंट में लॉग-इन करते ही ये आपको कोड को रिडीम करने का विकल्प देगा।
– भारतीय यूजर्स के लिए यह ऑटोमैटिक भारतीय रीजन सेट कर देगा।
– रिडीम कोड डालने के साथ ही आपको सक्सेस का मैसेज आएगा
नोट- फ्री फायर गेम भारत में बैन है। साथ ही, गेम के लिए जारी होने वाले रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। साथ ही, ये केवल कुछ देर के लिए ही वैलिड होते हैं क्योंकि एक रिडीम कोड के इस्तेमाल करने की लिमिट सेट होती है। इसलिए कई प्लेयर को ‘Failed to redeem’ का Error मैसेज मिलता है।
Garena Free Fire MAX Redeem Code 13 May 2022: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर्स और बंडल, इस तरह करें कोड रिडीम View Story