How to get Thrash Metallic Thompson skin: गरीना Free Fire में Thrash Metallic Thompson skin मिल रही है, जो आपकी गन को बेहतरीन बना सकती है। यह स्किन Faded Wheel का हिस्सा है। आइए जानते हैं आप इस गन स्किन को कैसे पा सकते हैं। गरीना Free Fire में आउटफिट, स्किन समेत कई कॉस्मेटिक्स आइटम्स प्लेयर्स के लिए मिलते हैं। इन
गरीना Free Fire में आउटफिट, स्किन समेत कई कॉस्मेटिक्स आइटम्स प्लेयर्स के लिए मिलते हैं। इन आइटम्स में से गन स्किन को बेहद खास माना जाता है। गन स्किन की मदद से ना सिर्फ बंदूक की अपीयरिंग को बेहतर किया जा सकता है, बल्कि इसकी क्षमताओं को भी बढ़ाया जा सकता है। डेवलपर्स नई फायरआर्म स्किन समय समय पर आते रहते हैं, जिससे गन को बेहतर किया जा सके। हाल में ही Thompson – Thrash Metallic skin को जोड़ा गया है। यह स्किन Faded Wheel में ग्रैंड प्राइज के रूप में मिल रही है। Also Read - Free Fire में Miguel से लेकर Laura तक 5 बेस्ट कैरेक्टर, जिन्हें आप गोल्ड कॉइन से खरीद सकते हैं
नई Thompson – Thrash Metallic skin बेहतरीन लुक के साथ गन की क्षमता बढ़ाने में सक्षम है। इसके इस्तेमाल से गन की पावर में ++ रेंज, + डैमेज और – मैग्जीन का इजाफा होता है। + का मतलब बढ़ोतरी और – का अर्थ कमी है। प्लेयर्स इस गन स्किन को नए Faded Wheel की जीत सकते हैं, जो 17 अगस्त को शुरू हुआ है। प्लेयर्स के पास 23 अगस्त तक का वक्त है। अन्य Faded Wheel इवेंट्स की तरह इस में कुल 10 प्राइज का पूल है। Also Read - Free Fire Redeem Codes of 3rd September: यहां जानें आज के सभी रिडीम कोड्स और उनसे मिलने वाले कई शानदार Rewards
प्लेयर्स को इनमें से दो को रिमूव करना होगा, जिसके बाद वह स्पिन कर सकेंगे। बता दें कि Faded Wheels में एक बार जो रिवॉर्ड मिलता है, उसे दोहरा नहीं सकते हैं। इस वजह से हर स्पिन की कीमत बढ़ती जाती है। पहली स्पिन फ्री होती है, जबकि अगली दो स्पिन को आप डिस्काउंट पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी प्लेयर्स शुरुआत की तीन स्पिन को किफायती दाम पर ट्राई कर सकते हैं। Also Read - Free Fire OB30 Advance Server: जानें रजिस्ट्रेशन डेट, डाउनलोड प्रोसेस और इससे मुफ्त रिवॉर्ड पाने का तरीका
फ्री फायर में स्पिन करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। आइए जानते हैं इसका तरीका…
सबसे पहले आपको Luck Royale पर टैप करना होगा, जो स्क्रीन की बाईं ओर मिलेगा।
इसके बाद यूजर्स को Thrash Metallic Faded Wheel को सलेक्ट करना होगा।
जैसा की पहले ही बताया गया है, प्लेयर्स दो प्राइज रिमूव करना होगा।
दो आइटम्स को हटाने के बाद आपको कंफर्म पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपने इच्छा अनुसार स्पिन कर सकते हैं।
Free Fire में कैसे मिलेगी Thrash Metallic Thompson skin, बढ़ेगी गन की ताकत View Story