Free Fire में Green Criminal Bundle की एक बार फिर से वापसी हुई है। अगर आप इस बंडल को पाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में लिखे प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। उसके बाद आप फ्री फायर में टॉप ग्रीन क्रिमिलन बंडल को पा सकेंगे। Free Fire भारत के सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक है। इस गेम में बहुत सारे इन-गेम आइटम्स को जोड़ा जाता
Free Fire भारत के सबसे पॉपुलर गेम्स में से एक है। इस गेम में बहुत सारे इन-गेम आइटम्स को जोड़ा जाता है, जिससे यूजर्स का मजा डबल हो जाता है। आज इस गेम में डेवलपर ने एक ब्रांड न्यू बंडल को एड किया है, जिसका नाम टॉप ग्रीन क्रिमिनल बंडल है। Also Read - Free Fire में Miguel से लेकर Laura तक 5 बेस्ट कैरेक्टर, जिन्हें आप गोल्ड कॉइन से खरीद सकते हैं
इस बंडल को 4th Anniversary event के तौर पर गेम में वापस लाया गया है। आपको बता दें कि Green Criminal Bundle सबसे फेमस सेट्स में से एक हुआ करता था, जिसे सभी प्लेयर्स अपने पास रखना चाहते थे। अब प्लेयर्स के पास इसे दोबारा पाने का मौका है। Also Read - Free Fire Redeem Codes of 3rd September: यहां जानें आज के सभी रिडीम कोड्स और उनसे मिलने वाले कई शानदार Rewards
ऐसे बहुत सारे यूजर्स हैं, जो टॉप ग्रीन क्रिमिनल बंडल पाना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें इसका प्रोसेस पता नहीं है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। हम यहां आपको Free Fire में टॉप ग्रीन क्रिमिनल बंडल को पाने का पूरा तरीका स्टेप वाइज बताएंगे। Also Read - Free Fire OB30 Advance Server: जानें रजिस्ट्रेशन डेट, डाउनलोड प्रोसेस और इससे मुफ्त रिवॉर्ड पाने का तरीका
बंडल अब गेम के रेडर स्पिन में उपलब्ध है। यह बंडल सिर्फ 20 अगस्त 2021 तक गेम में उपलब्ध होगा। आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके बंडल को क्लेम कर सकते हैं।
1 Spin – कीमत 20 डायमंड्स, 5 Spin – कीमत 90 डायमंड्स और Special Spin ऑप्शन जिसमें सामान्य स्पिन की तुलना में शानदार रिवॉर्ड्स जीतने का तिगुना मौका होता है, इसकी कीमत 30 डायमंड्स होती है। इस तरह से आप Green Criminal Bundle को पा सकते हैं और Free Fire खेलने का आनंद कई गुना बढ़ा सकते हैं।
Free Fire में टॉप Green Criminal Bundle पाने का मौका, यहां जानें पूरा प्रोसेस और पाएं शानदार रिवॉर्ड View Story