Free Fire में आज के Redeem Code से यूजर्स को मिलेगा एक खास और मुफ्त रिवॉर्ड्स, जिससे उनके गेम स्किल्स बेहतर हो सकते हैं। आइए हम आपको आज के रिडीम कोड, उसे रिडीम करने का तरीका और उससे मिलने वाले रिवॉर्ड के बारे में बताते हैं। Free Fire खेलने वाले प्लेयर्स को रिडीम कोड का इंतजार बड़ी बेसब्री से होता है। रिडीम कोड की वजह से
Free Fire खेलने वाले प्लेयर्स को रिडीम कोड का इंतजार बड़ी बेसब्री से होता है। रिडीम कोड की वजह से फ्री फायर प्लेयर्स को इस गेम के इन-गेम आइटम्स जैसे कैरेक्टर्स, इमोट्स, पेट्स, गन स्किन्स, डायमंड्स समेत बहुत सारी चीजें रिवॉर्ड्स के तौर पर मिलती है। रिडीम कोड 12 कैरेक्टर्स का होता है जिसमें अल्फाबेट्स और नंबर्स दोनों होते हैं। गरेना अपने प्लेयर्स के लिए हमेशा नए रिडीम कोड जारी करता रहता है। आजकल Free Fire 4th Anniversary इंवेंट्स की चर्चाएं ज्यादा हो रही है लेकिन फिर भी प्लेयर्स रिडीम कोड को नहीं भूल सकते हैं। Also Read - Free Fire में Miguel से लेकर Laura तक 5 बेस्ट कैरेक्टर, जिन्हें आप गोल्ड कॉइन से खरीद सकते हैं
आज यानी 21 अगस्त 2021 के रिडीम कोड से यूजर्स डायमंड रॉयल वाउचर जीत सकते हैं। आपको बता दें कि रिडीम कोड एक स्पेसिफिक सर्वर के लिए रिलीज किया जाता है। अगर आप उसी सर्वर में इस कोड का इस्तेमाल करेंगे तभी आप रिवॉर्ड्स को क्लेम कर पाएंगे। अगर आप किसी दूसरे सर्वर से रिडीम कोड को क्लेम करना चाहेंगे तो आपके स्क्रीन पर एक एरर मैसेज दिखाया जाएगा। आज का रिडीम कोड सिंगापुर सर्वर के लिए रिलीज किया गया है। Also Read - Free Fire Redeem Codes of 3rd September: यहां जानें आज के सभी रिडीम कोड्स और उनसे मिलने वाले कई शानदार Rewards
Redeem Code: Z63GWUBME7GH Also Read - Free Fire OB30 Advance Server: जानें रजिस्ट्रेशन डेट, डाउनलोड प्रोसेस और इससे मुफ्त रिवॉर्ड पाने का तरीका
Rewards: इस कोड को क्लेम करने पर यूजर्स को 1x Diamond Royale Voucher मिलेगा। यह एक एक्टिव कोड है और काम कर रहा है लेकिन कभी भी बंद हो सकता है इसलिए आप इस कोड का इस्तेमाल तुरंत करें।
स्टेप 1: सबसे पहले Free Fire Redeem Code वेबसाइट यानी इस लिंक http://reward.ff.garena.com/ पर जाएं।
स्टेप 2: अब आपको इसमें दिखने वाले किसी एक ऑप्शन के जरिए अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के ऑप्शन इस प्रकार हैं:
स्टेप 3: इन 6 तरीकों में से किसी एक के जरिए लॉगिन करने के बाद आपको वहां मौजूद बॉक्स में आजका रिडीम कोड डालना होगा और फिर Confirm बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अब आपके सामने स्क्रीन पर रिवॉर्ड्स के नाम के साथ एक बॉक्स आएगा आपको उसमें Ok क्लिक करना होगा।
स्टेप 5: अब आप एक बार फिर Free Fire खोलें और इन-गेम मेल सेक्शन में जाएं। वहां रिवॉर्ड्स टोकन को कलेक्ट करें। अब आप उन टोकन की मदद से रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।
Free Fire Redeem Code of 21th August: जानें आज आपको कैसे मिलेगा Diamond Royale Voucher का फ्री रिवॉर्ड View Story