Free Fire MAX के नए स्टोर में सभी चीजें पहले से बेहतर ढंग से व्यवस्थित की गई हैं। गेम में ग्लू वॉल और इमोट काफी पॉपुलर आइटम हैं। आइए जानते हैं आप इस वक्त स्टोर में कितनी तरह की ग्लू वॉल स्किन और इमोट हासिल कर सकते हैं। Free Fire MAX में इन-गेम आइटम्स की लिस्ट बहुत लंबी है। इन्हें पाने के लिए कभी आपको खास इवेंट्स में
Free Fire MAX में इन-गेम आइटम्स की लिस्ट बहुत लंबी है। इन्हें पाने के लिए कभी आपको खास इवेंट्स में हिस्सा लेना है या तो कभी इन्हें खरीदना पड़ता है। गेम में डायमंड और गोल्ड दो तरह की करेंसी हैं। गोल्ड आपको मिशन पूरे करने और मैच खेलने पर मिलते हैं लेकिन डायमंड पाने के लिए आपको असली के पैसे खर्च करने पड़ते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आज मिलेगा फ्री रेयर Wiggle Walk इमोट, जानें तरीका
इन करेंसी से खरीदारी करने के लिए प्लेयर्स को Free Fire MAX के स्टोर सेक्शन में जाना होता है। अब गेम डेवलपर ने इस सेक्शन को पूरी तरह से रीडिजाइन कर दिया है। नए इंटरफेस में ग्लू वाल से लेकर कैरेक्टर बन्डल और इमोट तक खरीदना आसान हो गया है। Also Read - Garena Free Fire MAX Redeem Codes 22 June 2022: फ्री में मिलेंगे Bundles और Gun Skins, जानें कैसे करें क्लेम
Free Fire MAX के नए स्टोर में सभी चीजें पहले से बेहतर ढंग से व्यवस्थित की गई हैं। गेम में ग्लू वॉल और इमोट काफी पॉपुलर आइटम हैं। आइए जानते हैं आप इस वक्त स्टोर में कितनी तरह की ग्लू वॉल स्किन और इमोट हासिल कर सकते हैं। हम इन आइटम की डायमंड में कीमत भी लिख रहे हैं। Also Read - Free Fire MAX में आज मिल रहे रेयर और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड, जानें कैसे मिलेंगे फ्री
Gloo Wall स्किन: फ्री फायर मैक्स में ग्लू वॉल स्किन काफी पॉपुलर आइटम है। मौजूदा वक्त पर स्टोर में मौजूद ग्लू वॉल स्किन और इनकी कीमत को आप नीचे देख सकते हैं:
Emotes: फ्री फायर मैक्स के नए स्टोर में मौजूद सभी इमोट्स को इनकी कीमत के साथ नीचे देख सकते हैं: