Free Fire Max Login Problem: फ्री फायर के एडवांस वर्जन Free Fire Max गेम में लॉग-इन करने में कई प्लेयर्स को समस्या आ रही है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का एडवांस वर्जन होने की वजह से दुनियाभर के प्लेयर्स इस समस्या को जल्द से जल्द फिक्स करना चाह रहे हैं। भारतीय प्लेयर्स को भी इस गेम में लॉग-इन करने में समस्या आ रही है। Free Fire Max Login Problem: फ्री फायर के एडवांस वर्जन Free Fire Max गेम में लॉग-इन करने में कई प्लेयर्स को समस्या आ
Free Fire Max Login Problem: फ्री फायर के एडवांस वर्जन Free Fire Max गेम में लॉग-इन करने में कई प्लेयर्स को समस्या आ रही है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का एडवांस वर्जन होने की वजह से दुनियाभर के प्लेयर्स इस समस्या को जल्द से जल्द फिक्स करना चाह रहे हैं। भारतीय प्लेयर्स को भी इस गेम में लॉग-इन करने में समस्या आ रही है। Garena इस गेम को जल्द ही आधिकारिक तौर पर रोल आउट करने वाला है। फिलहाल यह गेम बीटा फेज में है। Also Read - Free Fire में Miguel से लेकर Laura तक 5 बेस्ट कैरेक्टर, जिन्हें आप गोल्ड कॉइन से खरीद सकते हैं
Free Fire Max में स्टैंडर्ड गेम के मुकाबले बेहतर ग्राफिक्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से प्लेयर्स को गेम खेलने के दौरान यूजर को बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें नया 360 डिग्री लॉबी और क्राफ्टलैंड जैसे फीचर मिलेंगे, जो कि बेसिक वर्जन में नहीं है। साथ ही, इस गेम को हाई एंड स्मार्टफोन पर खेला जा सकेगा। Also Read - Free Fire Redeem Codes of 3rd September: यहां जानें आज के सभी रिडीम कोड्स और उनसे मिलने वाले कई शानदार Rewards
फ्री फायर मैक्स गेम फिलहाल चुनिंदा रीजन में ही उपलब्ध है, जिसकी वजह से दूसरे रीजन जैसे कि भारतीय प्लेयर्स को गेम खेलने में दिक्कत आ रही है। इस गेम में लॉग-इन एक्सेस के लिए भारतीय प्लेयर्स VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) जैसे टूल का सहारा ले सकते हैं। हालांकि, हम यह सलाह आपको नहीं देंगे। क्योंकि, Google Play Store पर कई VPN टूल मौजूद हैं, जिनपर आप भरोसा नहीं कर सकते हैं। इसके बावजूद अगर आप इस गेम में लॉग-इन करना चाहते हैं, तो किसी भरोसेमंद VPN टूल को फोन में इंस्टॉल करें। Also Read - Free Fire OB30 Advance Server: जानें रजिस्ट्रेशन डेट, डाउनलोड प्रोसेस और इससे मुफ्त रिवॉर्ड पाने का तरीका
इसके बाद सिंगापुर के सर्वर से कनेक्ट करें। ध्यान रहे कि सर्वर कनेक्ट करने के बाद आपको Play Store का डेटा क्लियर करना होगा और नए Google अकाउंट के जरिए इसमें एक्सेस करना होगा। यह तरीका पेंचीदा है और सुरक्षित भी नहीं है। इसलिए इस गेम के भारतीय सर्वर पर रिलीज होने का इंतजार करना होगा।
बता दें फिलहाल डेवलपर ने इस बात की घोषणा नहीं की है। इस गेम के लिए 29 अगस्त से मिडिल ईस्ट में प्री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भारतीय प्लेयर्स को फिलहाल इस मैक्स वर्जन के लिए इंतजार करना होगा। भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही गेम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
Free Fire Max गेम में लॉग-इन करने में हो रही है दिक्कत? ये है वजह View Story