Free Fire MAX में Faded Wheel Event की शुरुआत आज से हो गई है। इस इवेंट के जरिए यूजर्स को बहुत सारे रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इस इवेंट में यूजर्स के कौन-कौन से रिवॉर्ड्स मिलेंगे। Free Fire MAX के लक रॉयल सेक्शन के अंदर तीन टाइप के Faded Wheel events चल रहे हैं। इसमें डायमंड्स खर्च करने पर
Free Fire MAX के लक रॉयल सेक्शन के अंदर तीन टाइप के Faded Wheel events चल रहे हैं। इसमें डायमंड्स खर्च करने पर प्लेयर्स बहुत सारे मजेदार रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire MAX में फ्री में कैसे पाएं 'Yes, I Do' Emote और 'Zasil' Pet, यहां जानें सबसे आसान तरीका
Faded Wheel Event के प्राइज पूल से प्लेयर्स दो आइटम्स को निकालकर उसपर डायमंड्स खर्च करना शुरू कर देते हैं। हर एक स्पिन के साथ डायमंड्स की कीमत बढ़ती जाकी है और हरेक बार एक रैंडम आइटम एसाइन किया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा आकर्षित प्राइज लास्ट स्पिन पर एसाइन किया जाता है। Also Read - Free Fire MAX में फ्री इनाम पाने का आज आखिरी मौका, ऐसे करें क्लेम
लेटेस्ट Faded Wheel Event अगले 7 दिनों तक इस बैटल रॉयल गेम में उपलब्ध रहेगा। इन 7 दिनों में यूजर्स को बहुत सारे रिवॉर्ड्स मिलेंगे, जिनकी लिस्ट हमने नीचे लिखी है। Also Read - Free Fire MAX के Hyperbook Top-Up इवेंट का आज आखिरी दिन, ऐसे मिलेंगे कुछ 'स्पेशल' रिवॉर्ड्स
इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए प्लेयर्स को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा
स्टेप 1: प्लेयर्स को फ्री फायर मैक्स खोलना होगा और फिर लक रॉयल सेक्शन में जाना होगा।
स्टेप 2: उसके बाद प्लेयर्स को पहले Faded Wheel option पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब प्लेयर्स को उन दो आइटम्स को निकालना होगा, जिसे वो पाना नहीं चाहते हैं।
स्टेप 4: उसके बाद आखिरकार प्लेयर्स को स्पिन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर उसके लिए यूजर्स के अकाउंट से जरूरी डायमंड्स कट जाते हैं।
Free Fire MAX में आज से शुरू हुआ Faded Wheel Event, अगले 7 दिनों तक ऐसे मिलेंगे मुफ्त रिवॉर्ड्स View Story