Free Fire MAX में लगातार नए इवेंट्स जुड़ते रहते हैं। यहां पर प्लेयर्स को हर दिन आसान से मिशन पूरे करने के बदले फ्री इनाम मिलते हैं। हाल ही में गेम में Rampage United कैम्पैन शुरू हुआ है, जिसके तहत गेम में प्लेयर्स को कई सारे लेजेंडरी आइटम हासिल करने का मौका दिया जा रहा है। Also Read - Free Fire MAX में फिर मिल रहा Katana और Gloo Wall स्किन पाने का मौका, जानें कैसे
गेम में इसी कैम्पैन के तहत आज, 29 जून को एक नया इवेंट Defeat Challenge शुरू हुआ है। यहां पर आप Rampage United कैम्पैन का यूनीक साउन्ड ट्रैक हासिल कर सकते हैं। यह ट्रैक गेम की लॉबी में प्ले होगा। आइए इस इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Free Fire MAX में आज मिल रहे दर्जनों फ्री इनाम, हासिल करना है बहुत आसान
Free Fire MAX का नया Defeat Challenge आज, 29 जून 2022 को शुरू हुआ है। यह इवेंट 3 जुलाई तक ऐक्टिव रहेगा। इस दौरान आपको आसान से मिशन पूरे करके Rampage 2021 लॉबी म्यूजिक और Weapon Royale Voucher जैसे इनाम मिलेंगे। मिशन और इन्हें पूरे करने पर मिलने वाले इनाम के बारे में आप नीचे देख सकते हैं: Also Read - Garena Free Fire MAX redeem codes for 29 June 2022: इस तरह फ्री में क्लेम करें gloo wall और emotes
इस इवेंट तक पहुंचने के लिए आपको फ्री फायर की लॉबी में मौजूद कैलेंडर आइकन पर टैप करके इवेंट पेज पर जाना होगा। यहां आपको Rampage United टैब में नीचे की तरफ Defeat Challenge इवेंट मिलेगा। मिशन पूरे करने के बाद आपको यहां पर इनाम के सामने क्लेम का बटन नजर आने लगेगा। इस बटन को दबाकर आप रिवॉर्ड को अपने वॉल्ट में जोड़ सकते हैं।
इस इवेंट के साथ में Free Fire MAX में इस वक्त Claim Rewards इवेंट भी चल रहा है। यह भी 3 जुलाई तक लाइव रहेगा। इस दौरान आप एनिमी को खत्म करने, मैच खेलने और दूसरे आसान से मिशन पूरे करने पर Thunder Shard जमा कर सकते हैं। इन शार्ड को आप Violet Dreadlocks जैसे इनाम के बदले रिडीम कर सकते हैं।