Free Fire के बैटल रोयाल मोड में जरा सी चूक आपको और आपके स्क्वाड की जीत में रुकावट बन सकती है। कुछ गलतियां हैं जो बहुत से प्लेयर्स करते हैं और ये आपको जीत तक पहुंचने नहीं देती हैं। हम यहां पर आपको उन 5 गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो फ्री फायर प्लेयर्स अक्सर करते हैं। Free Fire एक फास्ट पेस्ड गेम है। इसके बैटल रोयाल मोड में पबजी मोबाइल या बैटलग्राउंड्स की तरह
Free Fire एक फास्ट पेस्ड गेम है। इसके बैटल रोयाल मोड में पबजी मोबाइल या बैटलग्राउंड्स की तरह बहुत टाइम नहीं लगता है। फ्री फायर में मैप छोटा होता है और यहां पर बस 50 प्लेयर्स उतरते हैं। यहां जीतने के लिए गेमिंग स्किल्स के साथ-साथ क्विक थिंकिंग या जल्दी फैसला लेने की कला का होना बहुत जरूरी है। Also Read - Free Fire में Miguel से लेकर Laura तक 5 बेस्ट कैरेक्टर, जिन्हें आप गोल्ड कॉइन से खरीद सकते हैं
जरा सी चूक आपको और आपके स्क्वाड की जीत में रुकावट बन सकती है। कुछ गलतियां हैं जो बहुत से प्लेयर्स करते हैं और ये आपको जीत तक पहुंचने नहीं देती हैं। हम यहां पर आपको उन 5 गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो फ्री फायर प्लेयर्स अक्सर करते हैं। Also Read - Free Fire Redeem Codes of 3rd September: यहां जानें आज के सभी रिडीम कोड्स और उनसे मिलने वाले कई शानदार Rewards
हर स्क्वाड में एक प्लेयर ऐसा जरूर होता है तो हर कहीं आगे-आगे भागता रहता है। इनका मकसद होता है अपनी लूट जमा करने की भूख को शांत करना। मगर चूंकि यह भूख कभी शांत नहीं हो सकती इसलिए ये पूरे टाइम स्क्वाड से अलग भागते रहते हैं। खुद भी मरते हैं और दूसरों को भी मरवा देते हैं। ऐसे प्लेयर्स से सावधान रहिए। Also Read - Free Fire OB30 Advance Server: जानें रजिस्ट्रेशन डेट, डाउनलोड प्रोसेस और इससे मुफ्त रिवॉर्ड पाने का तरीका
फ्री फायर या किसी भी तरह के बैटल रोयाल गेम में अगर आप ओपन एरिया में लूट जमा करने पहुंचे हैं तो आपके जिंदा लौटने के चांस बहुत कम हैं। हमेशा कवर लेकर ही आइटम उठाइए या फिर स्मोक ग्रेनेड का उचित प्रयोग करिए।
अगर आपने एनिमी स्क्वाड को स्पॉट कर लिया है तो आपको अटैक करने से पहले एक स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए। अगर इतना ना हो सके तो कमज कम हमला करने से पहले सभी प्लेयर्स को आगाह कर दीजिए कि अब सभी को अटैक करना है। बिना स्ट्रेटेजी के या बिना टीम को बताए अकेले ही स्क्वाड पर धावा बोल देना आपको जीतने के चांस को कम कर देगा।
हॉट-ड्राप एरिया सभी के पसंदीदा होते हैं मगर यहां उतरना गैम्बलिंग करने जैसा होता है। हर तरफ से आप एनिमी से घिरे होते हैं। ऐसे में बचकर निकलना बड़ा मुश्किल पड़ता है। कोशिश करिए कि आप इन एरिया से थोड़ा सा दूर उतरें और इधर से आने वाले प्लेयर्स पर हमला करें।
फ्री फायर में मौजूद कार आपको कम समय में एक जगह से दूसरे जगह ले जा सकती हैं और साथ ही ओपन स्पेस में कवर भी देती हैं। मगर कुछ प्लेयर्स को कार से इतना लगाव होता है कि वो आखिर के सर्किल में भी कार चलाते रहते हैं। ऐसा करना सभी एनिमी को आपकी लोकेशन का पता दे देता है।
Free Fire में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना Booyah बनकर रह जाएगा एक सपना View Story