Free Fire 4th Anniversary आज यानि 20 अगस्त से शुरू हो गई है। हर साल की तरह इस साल के इस इन-गेम इवेंट में प्लेयर्स के पास कई तरह के रिवार्ड्स जीतने का मौका है। फ्री फायर की यह एनिवर्सरी पार्टी 20 अगस्त से 5 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। आइए, जानते हैं इस एनुअल इन-गेम इवेंट और रिवार्ड्स के बारे में विस्तार से.. Free Fire 4th Anniversary आज यानि 20 अगस्त से शुरू हो गई है। हर साल की तरह इस साल के इस इन-गेम इवेंट में
Free Fire 4th Anniversary आज यानि 20 अगस्त से शुरू हो गई है। हर साल की तरह इस साल के इस इन-गेम इवेंट में प्लेयर्स के पास कई तरह के रिवार्ड्स जीतने का मौका है। फ्री फायर की यह एनिवर्सरी पार्टी 20 अगस्त से 5 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। आइए, जानते हैं इस एनुअल इन-गेम इवेंट और रिवार्ड्स के बारे में विस्तार से.. Also Read - Free Fire में Miguel से लेकर Laura तक 5 बेस्ट कैरेक्टर, जिन्हें आप गोल्ड कॉइन से खरीद सकते हैं
Free Fire प्लेयर्स 20 अगस्त से 5 सितंबर तक गेम में लॉग-इन करने पर डेली रिवार्ड जीत सकते हैं। इसके अलावा प्लेयर्स फ्रेगमेंट रोयाल के जरिए कई तरह के प्राइज प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं मेमोरी एलबम को फिल करने पर प्लेयर्स को वेक्टर स्किन भी मिलेगा। साथ ही, प्लेयर को मेमोरी जिगशॉ के जरिए कई तरह के एक्सक्लूसिव बंडल भी मिलेंगे। Also Read - Free Fire Redeem Codes of 3rd September: यहां जानें आज के सभी रिडीम कोड्स और उनसे मिलने वाले कई शानदार Rewards
Free Fire OB29 अपडेट के साथ नए जुड़े 1v1 और 2v2 Lone Wolf Mode को ओपन किया गया है। इस मोड में प्लेयर्स एक निश्चित मैच खेलने के बाद नीचे दिए गए रिवार्ड्स जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire OB30 Advance Server: जानें रजिस्ट्रेशन डेट, डाउनलोड प्रोसेस और इससे मुफ्त रिवॉर्ड पाने का तरीका
तीन मैच खेलने के बाद प्लेयर के पास Weapon Royale Voucher और Anniversary Dynamic Token फ्री में जीतने का मौका मिलेगा।
पांच मैच खेलने के बाद प्लेयर के पास Diamond Royale Voucher और Anniversary Dynamic Token फ्री में जीतने का मौका मिलेगा।
दस मैच खेलने के बाद प्लेयर के पास Incubator Voucher और Anniversary Dynamic Token फ्री में जीतने का मौका मिलेगा।
आने वाले कुछ दिनों में प्लेयर के पास लॉग-इन रिवार्ड के तौर पर Thrash Metallic रिवार्ड जीतने का मौका मिलेगा। इसे पाने के लिए प्लेयर्स को लगातार 7 दिनों तक गेम में लॉग-इन करना पड़ेगा। इसके अलावा प्लेयर ब्राइट लाइट्स अवतार और टर्न अप बैनर भी लॉग-इन रिवार्ड के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं। इन रिवार्ड को पाने के लिए क्रमशः तीन और पांच दिन तक लॉग-इन करना होगा।
प्लेयर्स को मिशन पूरा करने पर रिवार्ड के तौर पर एनिवर्सरी रेड टोकन मिल सकता है। ज्यादा टोकन इकट्ठा होने पर प्लेयर इन्हें क्लैश स्क्वॉड कप अपग्रेड वाउचर के साथ एक्सचेंज कर सकेंगे। यही नहीं, प्लेयर को डायमंड रॉयल वाउचर के लिए भी इसे रिडीम कर सकेंगे।
प्लेयर्स 4th-anniversary Dynamic Tokens आफ्टर मैच ड्रॉप प्राप्त कर सकते हैं। इवेंट के पीक डे यानि 28 अगस्त को प्लेयर्स के पास 4 गुना टोकन जीतने का मौका मिलेगा। नीचे इवेंट कैलेंडर दिए गए है..
एक्सचेंज टोकन (28 अगस्त से 5 सितंबर के बीच)
एनिवर्सरी क्विज (20 अगस्त से 29 अगस्त के बीच)
Booyah Now! (28 अगस्त से 5 सितंबर के बीच)
Login for Free Character (28 अगस्त)
CS Cup Challenge 1.0 (28 अगस्त)
Play to get Cube Fragment (28 अगस्त)
CS Cup Challenge 2.0 (3 सितंबर)
Free Fire 4th anniversary पार्टी आज से शुरू, इन-गेम इवेंट्स से लेकर फ्री रिवार्ड्स तक, जानें हर बात View Story