Free Fire 4th Anniversary: गरीना फ्री फायर 4th Anniversary जल्द आने वाली है। इस मौके पर कई बंडल की वापसी हो रही है। गरीना से इसकी जानकारी भी दे दी है। आइए जानते हैं गेम में कौन-कौन से बंडल वापस आ रहे हैं। Free Fire 4th Anniversary सेलिब्रेशन में डेवलपर्स कई बंडल जोड़ रहे हैं। फ्री फायर में 4 एनवरसरी के मौके पर
Free Fire 4th Anniversary सेलिब्रेशन में डेवलपर्स कई बंडल जोड़ रहे हैं। फ्री फायर में 4 एनवरसरी के मौके पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए तीन Gold Royale bundles की वापसी होगी। बंडल्स पर सभी कॉस्मेटिक आइटम्स में सबसे ज्यादा फोकस रहता और प्लेयर्स इसे ज्यादा से ज्यादा कलेक्ट करना चाहते हैं। Also Read - Free Fire में Miguel से लेकर Laura तक 5 बेस्ट कैरेक्टर, जिन्हें आप गोल्ड कॉइन से खरीद सकते हैं
पहले रिलीज हुए कुछ बंडल्स में से कई का मिलना मुश्किल हो गया है। इसकी कई वजहें हैं। Free Fire डेवलपर्स समय-समय पर इन बंडल्स को वापस लाते रहते हैं, जिससे डेवलपर्स इन्हें ट्राई कर सकें। हाल में ही Green Criminal Bundle की वापसी हुई है। अब तीन अन्य बंडल्स भी गेम में वापसी करने वाले हैं। Also Read - Free Fire Redeem Codes of 3rd September: यहां जानें आज के सभी रिडीम कोड्स और उनसे मिलने वाले कई शानदार Rewards
14 अगस्त 2021 को गरीना ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोल किया था। प्लेयर्स को तीन Gold Royale bundles की वापसी के लिए वोट करना था। इसमें पोल में निम्न बंडल शामिल थे। Also Read - Free Fire OB30 Advance Server: जानें रजिस्ट्रेशन डेट, डाउनलोड प्रोसेस और इससे मुफ्त रिवॉर्ड पाने का तरीका
19 अगस्त को डेवलपर्स ने इसका रिजल्ट जारी किया है। इन लिस्ट में सबसे ज्यादा जिन तीन बंडल्स को वोट मिले हैं, वे Dunk Master, Quarterback और Motorcyclist हैं।
Free Fire डेवलपर्स ऊपर दिए गए तीन बंडल को गोल्ड रॉयल में रिलॉन्च करेंगे। बता दें कि गोल्ड रॉयल को सिर्फ एक दिन (28 अगस्त) एक्सेस किया जा सकता है। इसके साथ ही इन बंडल्स को पाने के लिए यूजर्स को गोल्ड भी खर्च करना पड़ेगा। इन आइकॉनिक बंडल की रिलॉन्चिंग में उन यूजर्स के पास इन्हें पाने का एक मौका होगा, जो पहले इन्हें हासिल नहीं कर सके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Free Fire 4th Anniversary इवेंट में Amplified Bassrock bundle, Thrash Metallic Backpack, Cube Fragments, Diamond Royale Vouchers, Gold Royale Vouchers समेत कई एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इसके अतिरिक्त गेम डेवलपर्स ने साफ किया है कि प्लेयर्स 28 अगस्त को Thiva कैरेक्टर फ्री में पा सकते हैं।
Free Fire 4th Anniversary: गेम में वापस आएंगे तीन बंडल्स, लीक हुए रिवॉर्ड्स View Story