Free Fire 4th Anniversary Events की शुरुआत हो चुकी है। इस कार्यक्रम के अलग-अलग इवेंट्स में यूजर्स बहुत सारे रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। इसमें कंपनी ने Free Fire Anniversary Tokens की भी व्यवस्था की है, जिसे पाकर भी गेमर्स अलग-अलग रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। आइए हम आपको एनिवर्सरी टोकन पाने और उससे रिवॉर्ड जीतने का तरीका बताते हैं। Free Fire 4th Anniversary Events की शुरुआत आखिरकार हो गई है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कैरेक्टर, बंडल और कई स्किन
Free Fire 4th Anniversary Events की शुरुआत आखिरकार हो गई है। इस इवेंट में प्लेयर्स को कैरेक्टर, बंडल और कई स्किन समेत बहुत सारे रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। कल यानी 20 अगस्त को इस इवेंट का कैलेंडर रिवील कर दिया गया था, जिसमें हर इवेंट की डिटेल्स, रिवॉर्ड्स समेत तमाम जानकारियां दी गई है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्लेयर्स Free Fire Anniversary Tokens का यूज करके कैसे रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire में Miguel से लेकर Laura तक 5 बेस्ट कैरेक्टर, जिन्हें आप गोल्ड कॉइन से खरीद सकते हैं
Anniversary Dynamic Tokens को मैच के बाद ड्रॉप के रूप में या प्लेयर्स के द्वारा किसी स्पेसिफिक मिशन्स को पूरा करके पाया जा सकता है। प्लेयर्स बाद में Fragment Royale में इन टोकन्स का यूज करके 4 अलग-अलग टाइप के fragments और रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। Also Read - Free Fire Redeem Codes of 3rd September: यहां जानें आज के सभी रिडीम कोड्स और उनसे मिलने वाले कई शानदार Rewards
प्लेयर्स जो फ्रेगमेंट्स प्राप्त करते हैं, उन्हें बाद में ‘Amplified Bassrock’ बंडल पाने के लिए Memory Jigsaw में यूज किया जा सकता है। Jigsaw को पूरा करने के लिए प्लेयर्स हर टाइप के 12 फ्रेंगमेंट्स ढूंढने होंगे। Also Read - Free Fire OB30 Advance Server: जानें रजिस्ट्रेशन डेट, डाउनलोड प्रोसेस और इससे मुफ्त रिवॉर्ड पाने का तरीका
स्टेप 1: Free Fire खोलने के बाद लॉबी स्क्रीन पर दिख रहे ‘Free Fire 4th-anniversary‘ आइकन को क्लिक करें।
स्टेप 2: अब Fragment Royale ऑप्शन पर क्लिक करें और Dynamic Token को स्पिन करने के लिए यूज करें।
‘क्लैश स्क्वाड कप अपग्रेड वाउचर’ पाने के लिए प्लेयर्स एनिवर्सरी रेड टोकन का यूज कर सकते हैं। इसके लिए एक्सचेंज 28 अगस्त 2021 से शुरू होगा और गेमर्स को कुल 15 टोकन की जरूरत होगी। रोज रिफ्रेश होने वाले मिशन्स को पूरा करके प्लेयर्स टोकन्स जीत सकते हैं। यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो करके इवेंट को एक्सेस कर सकते हैं:
स्टेप 1: प्लेयर्स को फ्री फायर की लॉबी स्क्रीन पर ‘Calender’ आइकन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: अब प्लेयर्स को ‘4th-anniversary’ सेक्शन के अंदर ‘Get Upgrade CS Voucher’ को क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: रिडिम्पशन शुरू होने के बाद प्लेयर्स वाउचर पाने को लिए जितना जरूरी हो उनते टोकन्स का एक्सचेंज कर सकते हैं।
Free Fire 4th Anniversary: इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर पाएं एनिवर्सरी टोकन, जिससे फ्री मिलेंगे कई रिवॉर्ड्स View Story