भारत जैसे देश में Electric Vehicle बाजार अभी भी शुरुआती फेज में है, इस बीच अलग-अलग स्टार्टअप कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने के मामले सामने आए हैं। इन दिनों Electric Vehicle में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है। हमने समय-समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
इन दिनों Electric Vehicle में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई है। हमने समय-समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग की घटनाओं की जानकारी दी है। हालांकि अब यह मामला इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स तक सीमित नहीं है। हाल में Tata Nexon EV में आग लगने का मामला सामने आया है। Also Read - ज्यादा रेंज और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata Nexon EV MAX, जानिए कीमत
यह घटना 22 जून 2022 की है, जब मुंबई के वसई इलाके में Tata Nexon इलेक्ट्रिक SUV में आग लग गई। इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में फायरब्रिगेड की टीम को जलती हुई Nexon EV पर पानी छिड़कते हुए देखा जा सकता है। Also Read - Tata Nexon EV Max में मिल सकते हैं कमाल के फीचर, जानिए क्या होगी कीमत और रेंज
इस मामले में Tata Motors ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा, “इस अलग-थलग घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिए डिटेल में जांच की जा रही है। इसके बाद डिटेल शेयर करेंगे। हम अपने वाहनों और उनके यूजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश भर में लगभग 4 सालों में 30,000 से अधिक ईवी ने कुल 10 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है, यह इस तरह की पहली घटना है।” Also Read - पता चल गया Tata Nexon EV के लॉन्ग रेंज वेरिएंट का नाम, टीजर में दिखी पहली झलक
We remain committed to the safety of our vehicles and their users. This is a first incident after more than 30,000 EVs have cumulatively covered over 1 million km across the country in nearly 4 years. (2/2)
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) June 23, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के मालिक ने Nexon EV को अपने ऑफिस में लगे नॉर्मल स्लो चार्जर से चार्ज किया था। उन्होंने इसे धीमी स्पीड से लगभग 5 किलोमीटर चलाने के बाद अजीब सी आवाजें सुनीं। इसके बाद जल्द ही उन्हें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर अलर्ट मिला, जिसे देख उन्होंने इसे किनारे खड़ा कर दिया और बाहर निकल गए।
#tata #ElectricCars #caughtonfire #tataev #tatanexonev is electric car safe? pic.twitter.com/5Tw97btrOC
— Swapnil V. Nikam (@yourswaps) June 22, 2022
Tata Nexon EV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। हर महीने इस EV की करीब 2,500 से 3,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। पावरट्रेन 129bhp की पावर और 245 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। Nexon EV की ARAI- सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज पर 312 किलोमीटर है। इससे पहले, Nexon EV में आग लगने की कोई घटना सामने नहीं आई है।