मेड इन इंडिया मोबाइल गेम FAU-G को लॉन्च से पहले यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गूगल प्ले स्टोर (Google Play) पर मौजूद इस गेम को अब तक 40 लाख से ज्यादा यूजर्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। गेम डेवपलर्स का कहना है कि इस गेम के लॉन्च तक करीब 50 लाख यूजर्स रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। फिलहाल यह गेम हाई-एंड और मिड रेंज स्मार्टफोन्स के लिए ही उपलब्ध है। FAU-G गेम को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह एक्शन गेम भारत में 26 जनवरी को लॉन्च होने वाला है।
FAU-G गेम को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह एक्शन गेम भारत में 26 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले इस गेम को Google Play पर 40 लाख से ज्यादा यूजर्स रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। इस गेम के इंडियन गेम डेवलपर nCore Games ने तैयार किया है। FAU-G गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन नवंबर से शुरू हो चुके हैं। कई बार लॉन्च में डिले होने के बाद इस यह गेम आखिरकार भारत में 26 जनवरी को लॉन्च हो रहा है। Also Read - FAU-G गेम को मिला Independence Day अपडेट, Team Deathmatch में जुड़ा Free-For-All Mode और हुए कई बदलाव
FAU-G (The Fearless and United Guards) गेम को हाई-एंड और मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में खेला जा सकेगा। nCore Games जल्द ही इस गेम को लो-एंड स्पेसिफिकेशंस वाले स्मार्टफोन्स के लिए तैयार करेगा। इसके साथ ही FAU-G गेम को कंपनी जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी रिलीज करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी फरवरी महीने की शुरुआत में iPhone और iPad के लिए इस गेम को पेश कर सकती है। Also Read - Sony ने भारत में लॉन्च किए Bravia टीवी के दो नए मॉडल, घर में मिलेगा थिएटर वाला एक्सपीरियंस
nCore Games गेम्स के को-फाउंडर और चेयरमेन विशाल गोंडल ने बताया कि FAU-G के ऑफिशियल लॉन्च से पहले 40 लाख से ज्यादा यूजर्स रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उनका कहना था कि प्री-रजिस्ट्रेशन में लो-एंड स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स को शामिल नहीं किया गया था। Also Read - Free Fire 4th Anniversary अपडेट के साथ गेम में जुड़े ये 5 धांसू फीचर्स
FAU-G गेम के लिए Google Play पर पहले ही दिन करीब 10 लाख यूजर्स ने प्री-रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसके बाद करीब ढेड महीने में इस गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन करवाने वाले यूजर्स का आकंड़ा 40 लाख को पार कर गया है। विशाल गोंडल का कहना है कि इस गेम के लॉन्च तक यह संख्या 50 लाख हो जाएगी। उनका यह भी कहना है, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी गेम के लिए यूजर्स ने इतनी बड़ी संख्या प्री-रजिस्ट्रेशन किया हो।’
FAU-G मोबाइल गेम को भारत में सितंबर महीने में लॉन्च का ऐलान किया गया। यह ऐलान PUBG Mobile पर बैन लगाए जाने के कुछ ही समय बाद लगाया गया। FAU-G गेम ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है जो कि जून महीने में भारत चीन सीमा पर स्थित गाल्वान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। इस गेम को पहले Android डिवाइसेस के लिए पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि गेम को जल्द ही iPhone और iPad के लिए पेश किया जा सकता है। इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन फिलहाल Google Play पर हो रहे हैं। FAU-G गेम को कंपनी ने अभी ऐप्पल के App Store में उपलब्ध नहीं करवाया है।
FAU-G गेम में फिलहाल बैटल रॉयल (Battle Royale) मोड नहीं है। माना जा रहा है कि गेम के डेवलपर्स जल्द ही इस मोड को गेम में एड कर सकते हैं। इसके साथ ही डेवलपर्स लो-एंड डिवाइस के लिए गेम के सपोर्ट पर काम कर रहे हैं। गेम डेवलपर्स का मानना है कि आगे चलकर इससे उनका यूजर्स बेस बढ़ सकता है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी FAU-G गेम से जुड़े हैं। इससे भी उन्हें फायदा हो सकता है।
एक जहां FAU-G गेम लॉन्च के लिए तैयार है। वहीं PUBG Mobile India का इंतजार कर रहे यूजर्स को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी भारत में गेम की वापसी का ऐलान नवंबर में ही कर चुकी थी। लेकिन गेम को भारत में रिलॉन्च करने को लेकर पबजी को सरकारी एजेंसियों से अनुमति नहीं मिलनी है। कंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गेम के पूरी तरह से परीक्षण के बाद ही PUBG को वापसी के लिए अनुमति दी जाएगी।
Step 1 – सबसे पहले Google Play की ऐप या वेबसाइट पर विजिट करें।
Step 2 – गूगल प्ले में FAU-G सर्च करें।
Step 3 – FAU-G गेम पर क्लिक कर इसका पेज ओपन हो जाएगा। यहां आपको रजिस्ट्रेशन का बटन मिलेगा। इस बटन पर क्लिक कर आप गेम को रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
FAU-G को शानदार रिस्पॉन्स, लॉन्च से पहले जमकर रजिस्ट्रेशन View Story