Facebook यूजर को कॉल करने के लिए मेन ऐप से मैसेंजर ऐप पर स्विच करना पड़ता है क्योंकि मेन ऐप में कॉलिंग के लिए फीचर नहीं मिलता है। हालांकि, जल्द ही यूजर्स की यह समस्या दूर हो सकती है क्योंकि कंपनी मेन ऐप में यह सुविधा लाने के लिए टेस्टिंग कर रही है। Facebook Inc अपनी सोशल नेटवर्किंग सर्विस में वॉयस और वीडियो कॉलिंग ला रहा है। इसके लिए वह टेस्ट कर
Facebook Inc अपनी सोशल नेटवर्किंग सर्विस में वॉयस और वीडियो कॉलिंग ला रहा है। इसके लिए वह टेस्ट कर रहा है। कंपनी ने कई साल पहले अपनी मेन ऐप से मैसेज और कॉल करने के फीचर को हटा दिया था। अब इसके लिए Facebook Messenger का इस्तेमाल करना पड़ता है। Also Read - Facebook इस साल के अंत में लॉन्च करेगा अपना डिजिटल वॉलेट Novi और Diem, यूजर्स क्रिप्टोकरेंसी को कर पाएंगे स्टोर
कुछ यूजर्स Facebook App से कल यानी 24 अगस्त से वॉयस और वीडियो कॉल्स कर पा रहे हैं। इसमें US के कुछ यूजर्स भी शामिल हैं। फिलहाल यह नई सर्विस केवल एक परीक्षण एक तौर पर उपलब्ध है। Also Read - WhatsApp Privacy Policy में आया नया मोड़, जानें क्या अब यूजर्स व्हाट्सऐप यूज कर पाएंगे या नहीं
यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए नहीं है। इस कारण यह कहना भी थोड़ा मुश्किल है कि इस फीचर को कब लाया जाएगा। Indian Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, Messenger के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर Connor Hayes का कहना है कि इस नई पहल का उद्देश्य है कि फेसबुक यूजर्स को वॉयस और वीडियो कॉल करने के लिए Facebook की मेन ऐप से Facebook Messenger App पर नहीं जाना पड़े। Also Read - Instagram पर कैसे शेड्यूल करें पोस्ट?, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
अभी फेसबुक ऐप से मैसेज भेजने और कॉल करने के लिए यूजर्स को मैसेंजर सर्विस का सहारा लेना पड़ता है। हालांकि, अब कंपनी उन्हें मेन ऐप में ही कॉल करने की सुविधा देने पर काम कर रही है ताकि उन्हें इसके लिए अलग से अपने फोन में एक अन्य ऐप डाउनलोड नहीं करना पड़े। इस फीचर के आने जाने के बाद मैसेंजर ऐप का क्या होगा, अभी इसकी जानकारी भी नहीं है। क्योंकि यह ऐप सिर्फ मैसेज करने, वॉयस और वीडियो कॉल करने के लिए है। मेन ऐप में ये सारे फीचर्स मिलने के बाद Messenger App को हटा दिया जाएगा या बना रहेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी मेन ऐप में वापस ये सारे फीचर्स लाने पर काम कर रही है। इससे पहले भी साल 2019 में मेन ऐप में इनबॉक्स को वापस लाने का परीक्षण शुरू किया गया था। इस बार अगर परीक्षण सफल रहा तो लोग फेसबुक ऐप से ही वॉयस और वीडियो कॉल कर पाएंगे।
कंपनी अपने तीनों प्लेटफॉर्म Facebook, Instagram और WhatsApp को और भी बेहतर बनाने के लिए पिछले कुछ समय से इन पर काम कर रही है। Hayes का कहना है कि फेसबुक मैसेंजर को सिर्फ एक स्टैंड-अलोन ऐप के बजाय एक सर्विस के रूप में शुरू करने पर विचार कर रहा है। जल्द ही यूजर्स इन फीचर्स को मेन ऐप में यूज कर सकते हैं।
Facebook की मेन ऐप से ही अब कर पाएंगे वॉयस और वीडियो कॉल, कंपनी कर रही टेस्टिंग View Story