Dizo Watch 2 Sports i को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कम कीमत में कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टवॉच में आपको Blood oxygen saturation (SpO2) के साथ 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें 110 स्पोर्ट्स दिए हैं। इसके साथ कंपनी ने Dizo Wireless Power i neckband-style ईयरफोन्स भी लॉन्च किए हैं। Dizo Watch 2 Sports i को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कम कीमत में कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस
Dizo Watch 2 Sports i को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि कम कीमत में कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस स्मार्टवॉच में आपको Blood oxygen saturation (SpO2) के साथ 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें 110 स्पोर्ट्स दिए हैं। इसके साथ कंपनी ने Dizo Wireless Power i neckband-style ईयरफोन्स भी लॉन्च किए हैं। Also Read - कर्व डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुई Dizo Watch S, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में Dizo Watch 2 Sports i की कीमत केवल 2,599 रुपये है, जिसकी सेल 2 जून से शुरू होगी। वॉच में आपको Classic Black, Silver Grey और Passion Pink shades कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं दूसरी ओर Dizo Wireless Power i neckband-style ईयरफोन्स की कीमत 1,499 रुपये है, जिसकी सेल आज से ही शुरू कर दी गई है। इसमें आपको Classic Black, Yellow Black और Deep Blue कलर ऑप्शन मिलते हैं। Also Read - DIZO Watch 2 Sports Review: डिजाइन और बैटरी अच्छी, लेकिन रह गई ये कमी..
इस लेटेस्ट Dizo Watch 2 Sports i स्मार्टवॉच में आपको 1.69 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600nits मिलती है। हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो आपको इसमें Blood oxygen saturation (SpO2), हार्ट रेट सेंसर व स्लिप मॉनिटर आदि मिलता है। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जिसमें स्विमिंग, रननिंग, साइकलिंग आदि शामिल है। इसके अलावा, इसमें 150 वॉच फेस दिए गए हैं। Also Read - Dizo Watch R और Dizo Buds Z Pro हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Dizo Watch 2 Sports i में 260mAh की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक की बैटरी लाइफ देता है। हालांकि स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 20 दिन तक किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.2 मिलता है। इस वॉच को Android या फिर iOS डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।
इस ईयरफोन्स में 11.2mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें शानदार वॉइस कॉलिंग के लिए Environmental noise cancellation (ENC) सपोर्ट मिलता है। यह ईयरफोन्स 5ATM रेटिंग के साथ आते हैं, जो कि इसे पसीने व पानी की बूंदों से बचाने का काम करती है। गेमिंग के लिए इसमें अलग से गेम मोड दिया गया है, जो कि 88-millisecond लेटेंसी रेट के साथ आता है। वहीं, स्मार्ट कंट्रोल के लिए इसमें स्मार्ट कंट्रोल बटन दिया गया है। इस ईयरफोन्स में 150mAh की बैटरी मिलती है, जो कि सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक की यूसेज देता है।
Dizo ने भारत में लॉन्च की सस्ती Dizo Watch 2 Sports i, सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक की मिलेगी बैटरी View Story