Disney+ ने साल की शुरुआत में Hotstar के साथ मिलकर भारतीय बाजार में एंट्री मारी थी। अप्रैल में खत्म हुई तिमाही में इसका भारत में सब्सक्राइबर बेस 8 मिलियन (80 लाख) था। Disney+ Hotstar ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के भारत में अब 8.63 मिलियन (लगभग 86 लाख) एक्टिव
Disney+ Hotstar ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के भारत में अब 8.63 मिलियन (लगभग 86 लाख) एक्टिव सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। जून में खत्म हुए तिमाही में इसके कुल वर्ल्डवाइड सब्सक्राइबर्स की संख्या 57.3 मिलियन पहुंच गई है। कंपनी ने अप्रैल से लेकर जून में खत्म हुई तिमाही में 6,25,000 नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। Disney+ ने साल की शुरुआत में Hotstar के साथ मिलकर भारतीय बाजार में एंट्री मारी थी। अप्रैल में खत्म हुई तिमाही में इसका भारत में सब्सक्राइबर बेस 8 मिलियन (80 लाख) था। वहीं, वर्ल्डवाइड सब्सक्राइबर्स की संख्या की बात करें तो Disney+ Hotstar ने अपने सब्स्क्राइबर बेस को 50 मिलियन (5 करोड़) के पार पहुंचा दिया है। Also Read - Jio, Airtel और Vi के इन प्रीपेड प्लान में फ्री में मिलेगा Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन
Disney के चीफ फाइनेंशियस ऑफिसर McCarthy ने बताया कि Disney+ का ओवरऑल एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) $4.62 का रहा है। जबकि Disney+ Hotstar का अलग से ARPU $5.31 का रहा है। यह दर्शाता है कि Disney+ Hotstar भारत में अपने हर यूजर से $0.71 (करीब 53.16 रुपये) हर तिमाही में कमा रहा है। आने वाले दिनों में कंपनी के ARPU में और भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। कंपनी ने Disney+ Hotstar के साथ भारतीय बाजार में कदम रखने के साथ ही अपने सब्सक्रिप्शन चार्जेज को बढ़ाया है। Also Read - Disney+ Hotstar ने लॉन्च किए कई नए प्लान, 4K कंटेंट के साथ मिल रहा ऐड फ्री एक्सपीरियंस
Disney+ Hotstar VIP के चार्ज को 365 रुपये से बढ़ाकर 399 रुपये सालाना कर दिया गया है। वहीं, Disney+ Hotstar Premium सर्विस के लिए यूजर को अब 999 रुपये सालाना की जगह 1,499 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है। सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ाने के बाद कंपनी के एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) में आने वाले कुछ महीनों में और भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। Also Read - Disney+ Hotstar Subscription Plans: अब क्रिकेट, मूवीज, वेब सीरीज देखने के लिए चुकाने होंगे ज्यादा
Disney के चीफ एग्जीक्यूटिव Bob Chapek ने घोषणा की है कि कंपनी Disney+ Hotstar को इंडोनेशिया में जल्द रोल आउट करने वाली है। इसे अगले महीने 5 सितंबर को इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Disney+ को नॉर्डिक रीजन, बेल्जियम, लग्जमबर्ग और पुर्तगाल में भी अगले महीने ही रोल आउट किया जाएगा। वहीं, कंपनी नवंबर में लैटिन अमेरिकी बाजार में कदर रखने जा रही है। Chapek ने कहा, “हम साल के अंत तक Disney+ को दुनिया के 9 से 10 नए इकोनोमी में उपलब्ध कराने जा रहे हैं।” साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि अब Disney+ के दुनियाभर में 60.5 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स हो गए हैं।
कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटव ने यह भी बताया कि कई बाजार में इसे Disney+ प्लेटफॉर्म के नाम से इंटिग्रेट किया जाएगा। आपको बता दें कि Disney+ Hotstar फ्रीमियम मॉडल के तहत ऑपरेट होता है जो कि फ्री एड सपोर्टेड मॉडल के जरिए कंटेंट ऑफर करता है। वहीं, Disney+ केवल पेड सब्सक्रिप्शन ही ऑफर करता है। भारत में Disney+ Hotstar का सीधा मुकाबला कई OTT प्लेयर्स जैसे कि Netflix, Amazon Prime Video, ZEE5, MX Player, Voot, Alt Balaji आदि से है।
Disney+ Hotstar के भारत में हुए 86 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स View Story