Zee5 को लॉन्च हुए तीन साल हो गए। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी Zee5 Premium Subscription पर छूट दे रही है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। यहां जानें पूरी डिटेल। Zee5 Premium को अब साल भर सस्ते में यूज कर सकते हैं, क्योंकि इस पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म के सालाना
Zee5 Premium को अब साल भर सस्ते में यूज कर सकते हैं, क्योंकि इस पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म के सालाना सब्सक्रिप्शन पर 50 पर्सेट का डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल, Zee5 को लॉन्च हुए तीन साल हो गए। इसी मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी इसके एनुअल सब्सक्रिप्शन पर छूट दे रही है। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है। Also Read - BSNL दे रहा ₹2,399 के प्रीपेड प्लान पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी, 455 दिन तक मिलेगा डेली 3GB डेटा
Zee5 Premium का साल भर का सब्सक्रिप्शन 50 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद मात्र 499 रुपये में मिल रहा है। वहीं, बिना ऑफर के यह 999 रुपये में मिलता है। यह ऑफर 28 फरवरी तक के लिए है, यानी 28 फरवरी तक आप Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये की बजाय 499 रुपये में ले सकते हैं। Also Read - BSNL ने लॉन्च किया 1,498 रुपये का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान, साल भर मिलेगा 2GB डेली डेटा
एनुअल प्लान के अलावा Zee5 Premium का एक और तीन महीने का भी प्लान आता है। हालांकि, इन दोनों प्लान्स पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है। Zee5 Premium का एक महीने वाला प्लान 99 रुपये, जबकि तीन महीने वाला प्लान 299 रुपये में आता है। Also Read - BSNL या Vi: 84 दिन की वैलिडिटी वाला कौन सा प्लान है बेस्ट, जानें किसमें मिलती हैं अधिक सुविधाएं
Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप सभी Zee5 originals और एक्सक्लूसिव कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही फिल्मों, ALT Balaji Shows, Zindagi TV Shows, Kids, Live TV और TV shows का भी मजा ले सकते हैं। इतना ही नहीं, Zee5 Premium का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप इसे एक ही समय पर पांच डिवाइस में देख सकते हैं।
BSNL ने हाल में अपने यूजर्स के लिए BSNL Cinema Plus service लॉन्च की है। कंपनी ने इस सर्विस को YuppTV के साथ मिलकर पेश किया है। 199 रुपये के इस मंथली प्लान में कई OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन एक साथ मिलता है। इनमें SonyLIV Special, Voot Select, YuppTV Premium और Zee5 Premium शामिल हैं।
Zee5 Premium का सस्ते में लें मजा, Subscription पर मिल रहा 50 पर्सेंट Discount View Story