हाल में e-FIR ऐप लॉन्च हुआ है। इसकी मदद से अब लोग ऑनलाइन FIR दर्ज करा पाएंगे। इसे यूज करने का तरीका नीचे बताया गया है। लोगों की मदद करने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बुधवार यानी 26 जनवरी को एक e-FIR
लोगों की मदद करने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बुधवार यानी 26 जनवरी को एक e-FIR ऐप लॉन्च किया है। पुलिस का कहना है कि इस ऐप पर लोग तुरंत घर में हुई चोरी जैसी घटनाओं के बारे में शिकायत दर्ज कर सकेंगे। साथ ही अस्थाना ने कहा कि चोरी के लिए ऑनलाइन FIR दर्ज होने से पुलिस को ऐसे मामलों को जल्दी सुलझाने में मदद मिलेगी। इस ऐप से न सिर्फ पुलिस को मदद मिलेगी बल्कि लोग भी बिना किसी परेशानी से जल्दी और आसानी से शिकायत दर्ज कर पाएंगे। आइये, जानें कैसे कर पाएंगे इस ऐप का यूज। Also Read - Aadhaar Card Tips: खो गया है आधार कार्ड तो ऑनलाइन ऐसे पता करें आधार नंबर
e-FIR ऐप की मदद से दिल्ली के लोग तुरंत शिकायत दर्ज कर सकेंगे और पुलिस को FIR की एक कॉपी भी मिल जाएगी। इससे दो फायदे होंगे। एक तो लोग आसानी से शिकायत कर पाएंगे और जांच में तेजी आएगी। ऐप के फीचर्स के बारे में बात करते हुए पुलिस ने कहा कि इसके माध्यम से पुलिस स्टेशन जाए बिना किसी भी समय कहीं भी शिकायत दर्ज की जा सकती है। इस ऐप को अन्य ऐप की तरह आसानी से यूज किया जा सकता है। कुछ स्टेप्स फॉलो करके कोई भी इसके जरिए जल्दी FIR दर्ज करा सकता है। Also Read - Aadhaar Card का नंबर नहीं है याद तो न हों परेशान, घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ऐसे लगाएं पता
Also Read - Driving License: लर्निंग लाइसेंस से लेकर रिन्यु तक, सबके लिए करें ऑनलाइन आवेदन, टेस्ट देने के लिए भी नहीं जाना होगा RTO
बता दें कि संबंधित जांच अधिकारी (Investigating Officer) के पास FIR के मॉड्यूल वाले फोल्डर में लॉग इन करने के लिए पासवर्ड (OTP) के साथ एक यूजर आईडी भी होगी। असाइन किए गए अधिकारी को हर बार प्रत्येक FIR फोल्डर तक पहुंचने के लिए एक सिस्टम जनरेटेड OTP भी मिलेगा।
Delhi Police ने लॉन्च किया e-FIR ऐप, अब इस तरह चोरी होने पर घर से ही दर्ज करा पाएंगे FIR View Story