बर्मिंघम।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। भारत की जीत में अहम भूमिका स्मृति मंधाना ने निभाई जिन्होंने 42 गेंदों पर 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा था, टीम इंडिया ने इस स्कोर को 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने भारत के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेल ग्रुप ए के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 99 रनों पर सिमट गई।
भारतीय टीम में राजेश्वरी गायकवाड़ की जगह स्नेह राणा और हरलीन कौर की जगह कोविड-19 से उबर चुकी मेघना सिंह को मौका मिला है। पाकिस्तान ने चोटिल निदा डार की जगह कायनात इम्तियाज को अंतिम एकादश में शामिल किया है।