Crypto Market Today (27 May 2022): पिछले 24 घंटों में किस क्रिप्टो करंसी में आई गिरावट और किस क्रिप्टो करंसी में हुई बढ़ोतरी। सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करंसी यानी Bitcoin का क्या है हाल। आइए हम आपको इस आर्टिकल में सबकुछ बताते हैं। Crypto Market Today (27 May 2022): क्रिप्टो करंसी के मार्केट का हाल पिछले करीब एक महीने से काफी बुरा चल रहा है।
Crypto Market Today (27 May 2022): क्रिप्टो करंसी के मार्केट का हाल पिछले करीब एक महीने से काफी बुरा चल रहा है। लगभग सभी क्रिप्टों करंसी की वैल्यू में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पिछले एक हफ्ते में कुछ ठहराव भी देखने को मिला है और कुछ क्रिप्टो की हालत में सुधार भी आया है। पिछले 24 घंटों में भी ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में गिरावट का प्रतिशत कम हुआ है। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल मार्केट कैप में 1.25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस वक्त ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप $1.20T है। Also Read - Crypto Market Today (26 May 2022): Terra Classic (LUNA) में एक बार फिर देखने को मिली गिरावट, Pixel Swap (PIXEL) में हुई 303.54% की बढ़ोतरी
क्वाइनमार्केट कैप की रिपोर्ट के मुताबिक आज कई दिनों के बाद ऐसा हुआ है जब ट्रेंडिंग क्रिप्टो करंसी की लिस्ट में Terra (Luna) का नाम शामिल है। आज इस लिस्ट में पहला नाम STEPN (GMT) है। इस क्रिप्टो में पिछले 24 घंटों में 14.57 की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 7 दिनों में 29.27 प्रतिशत की और पिछले 30 दिनों में 69.75 प्रतिशत की कटौती देखने को मिली है। Also Read - Crypto Market Today (25 May): इस Cryptocurrency ने आज मारी 1500% ऊंची छलांग
इसके अलावा ट्रेंडिंग क्रिप्टो की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कल की ही तरह आज भी Green Satoshi Token (SOL) मौजूद है। इस करंसी में भी पिछले 24 घंटों में 8.78 प्रतिशत, पिछले 7 दिनों में 35.14 प्रतिशत और पिछले 30 दिनों में 67.13 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर XCAD Network (XCAD) मौजूद है। इसकी बात करें तो इस Cryptocurrency में भी पिछले 24 घंटों में 12.70 प्रतिशत, पिछले 7 दिनों में 41.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं पिछले 30 दिनों में इसमें करीब 15.06 प्रतिशत की कटौती देखने को मिली है। Also Read - क्या होगा Terra LUNA का भविष्य? जानें क्या है फाउंडर का Hard Fork रिवाइवल प्लान
पिछले 24 घंटों में सबसे बड़े गेनर्स यानी क्रिप्टो वैल्यू बढ़ने की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर TopChain (TOPC) है। इस करंसी में 176.70% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
वहीं Youclout (YCT) की बात करें तो इसमें यूजर्स को 86.64% की बढ़ोतरी पिछले 24 घंटों में देखने को मिली है। इस लिस्ट में तीसरी क्रिप्टो करंसी का नाम Mars Protocol (MARS) है। इस करंसी में पिछले 24 घंटों में 86.43% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इन सभी के अलावा सबसे फेमस क्रिप्टो करंसी की बात करें तो Bitcoin में 0.24% की गिरावट पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई है। वहीं पिछले 7 दिनों में 4.43% गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा Ethereum में भी पिछले 24 घंटों में 1.93% गिरावट देखने को मिली है। वहीं इस क्रिप्टो में पिछले 7 दिनों में 7.48% की गिरावट दर्ज की गई है।
ध्यान दें: आपको बता दें कि क्रिप्टो करंसी का यह मार्केट रेट इस खबर को लिखे जाने वाले वक्त तक का है। क्रिप्टो करंसी की रेट्स में काफी तेजी से उतार-चढ़ाव होता है। ऐसे में हम ऐसा संभव है कि आपके द्वारा इस खबर को पढ़े जाने तक क्रिप्टो करंसी की वैल्यू में बदलाव आ जाए।
Crypto Market Today (26 May 2022): Bitcoin की वैल्यू में अब आ रहा ठहराव, TopChain (TOPC) में हुई 176.70% की बढ़ोतरी View Story