Crypto Market Today (12 May 2022): गुरुवार को क्रिप्टो मार्केट में ऐसी हलचल हुई है, कि इसने इन्वेस्टर्स को तगड़ा झटका दे दिया है। Bitcoin में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आइए हम आपको डिटेल रिपोर्ट बताते हैं। Crypto Market Today (12 May 2022): दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में बड़ी गिरावट देखने को
Crypto Market Today (12 May 2022): दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले कई हफ्तों से क्रिप्टोकरेंसी की हालत काफी बुरी है और पिछले 24 घंटों में और भी ज्यादा बुरी हो गई है। Also Read - Crypto Market Today (11 May 2022): Terra कॉइन ने खराब की इंवेस्टर्स की हालत, 1 लाख रुपये सिमट कर रह गए बस ₹3000
यहां तक कि दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इस कारण आज सुबह से ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Cryptocurrency crash, BitcoinCrash, Lunacrash जैसे की वर्ड्स काफी ट्रेंड कर रहा है। Also Read - Crypto Market Today (10 May 2022): Terra इंवेस्टर्स को तगड़ा झटका, 24 घंटे में पैसे हो गए आधे
गुरुवार को क्रिप्टो मार्केट में ऐसी हलचल हुई है, कि इसने इन्वेस्टर्स को तगड़ा झटका दे दिया है। Bitcoin में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वो बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस खबर को लिखे जाने तक Coinmarketcap के अनुसार बिटकॉइन में पिछले सात दिनों लगभग 27% और पिछले 24 घंटे में करीब 10% यानी 2 लाख 35 हजार रुपये की गिरावट देखने को मिली है। अब बिटकाइन 22 लाख 97 हजार रुपये पर आकर रह गया है। Also Read - Cryptocurrency Market Today (9 May 2022): क्रिप्टो मार्केट में नहीं थम रही गिरावट, Polkadot और Cardano को बड़ा झटका
टॉप-10 क्रिप्टोकरंसी में बिटकाइन के बाद Ethereum का नाम आता है। इस क्रिप्टोकरंसी में भी 19 प्रतिशत यानी 35,356 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में यह क्रिप्टोकरंसी 1,56,476 रुपये पर आ गई है।
Elon Musk के पसंदीदा क्रिप्टोकरंसी Dogecoin का भी ऐसा ही बुरा हाल है। इस क्रिप्टोकरंसी में भी पिछले एक हफ्ते में 45% और पिछले 24 घंटे में 25% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
इनके अलावा पिछले 24 घंटों में Shiba Inu में 28.36% की गिरावट, Polygon में 33.31% की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा Terra (Luna) में कल यानी 11 मई को 100 प्रतिशत गिरावट का आंकड़ा भी छू रही थी। आज भी इस क्रिप्टो में लगभग 97% की गिरावट देखने को मिली है।
क्रिप्टोकरंसी की ऐसी हालत होने के बाद इसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों का आज बुरा हाल हो गया है। बिटकाइन और क्रिप्टो को लेकर सोशल मीडिया मीम्स बनाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि आज से कल तक यानी अगले 24 घंटे में इन क्रिप्टो करंसी में और गिरावट आती है या नहीं।
Cryptocurrency Market Today (11 May 2022): दुनिया की सबसे फेमस क्रिप्टो करंसी Bitcoin का भी हुआ बुरा हाल, पिछले 24 घंटे में आई 2 लाख रुपये से भी ज्यादा की गिरावट View Story