Crossbeats Ignite S3 स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्ट वॉच 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे लीडिंग हेल्थ फीचर के साथ आता है। लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Crossbeats का यह स्मार्ट वॉच 6 कलर ऑप्शन- Carbon Black, Ice Silver, Sea Green, Sporty Green, Sporty Red और Sporty Grey में आता है। Crossbeats Ignite S3 स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्ट वॉच 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर, SpO2
Crossbeats Ignite S3 स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्ट वॉच 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे लीडिंग हेल्थ फीचर के साथ आता है। लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Crossbeats का यह स्मार्ट वॉच 6 कलर ऑप्शन- Carbon Black, Ice Silver, Sea Green, Sporty Green, Sporty Red और Sporty Grey में आता है। Also Read - Realme, Huami, OPPO समेत इन कंपनियों के स्मार्ट वॉच में मिलता है SpO2 सेंसर, कीमत 3999 रुपये से शुरू
इस स्मार्ट वॉच के डिजाइन की बात करें तो यह स्क्वायर शेप जिंक अलॉय मैटलिक डायल के साथ आता है। इसमें 1.7 इंच की HD स्क्रीन दी गई है। Ignite S3 में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है। साथ ही, इसमें स्ट्रेस मॉनिटर, वुमन हेल्थ ट्रैकर जैसे फीचर भी मिलते हैं। Ignite S3 स्मार्ट वॉच की कीमत 4,999 रुपये है। वहीं, अगर इस स्मार्ट वॉच को स्पोर्ट्स स्ट्रैप के साथ लेते हैं, तो इसकी कीमत 5,499 रुपये हो जाती है। इस स्मार्ट वॉच को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। Also Read - Redmi Watch दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
Crossbeats Ignite S3 में 10 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इसमें योगा, रनिंग, वर्क आउट, साइकिलिंग जैसे मोड्स दिए गए हैं, जिसके जरिए यह कैलोरी बर्न करने में मदद करता है। इस स्मार्ट वॉच की खास बात यह है कि इसमें वॉयस कॉलिंग फीचर मिलता है। आप स्मार्ट वॉच के जरिए भी किसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसमें माइक और स्पीकर दिए गए हैं। इस स्मार्ट वॉच में कैमरा कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। Also Read - LG ला रही है कैमरे वाली स्मार्टवॉच, सामने आया पेटेंट
Ignite S3 स्मार्ट वॉच पिछले मॉडल की तरह ही Apple और Google के फिटनेस ऐप को सपोर्ट करता है। यह Android स्मार्टफोन के साथ-साथ iPhone को भी सपोर्ट करेगा। साथ ही, इसमें Google Assistant, Alexa और Apple Siri सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसमें 7 दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप मिलता है।
Crossbeats ने लॉन्च किया Ignite S3 स्मार्ट वॉच, कई तरह के हेल्थ ट्रैकर और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से है लैस View Story