बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हालांकि रिलीज से पहले ही यह फिल्म कई विवादों में घिर गई है। फिल्म के मेकर्स पर गाने चुराने और कहानी चोरी करने का आरोप लगा है। कॉपीराइट उल्लंघन मामले में रांची सिविल कोर्ट के कामर्शियल कोर्ट ने 21 जून को शाम चार बजे फिल्म 'जुग जुग जियो' की स्क्रीनिंग कोर्ट के समक्ष करने का आदेश दिया है। अदालत में सुनवाई के दौरान करण जौहर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा। - copyright case ranchi court orders to screened film jug jugg jeeyo before its release id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 20 जून 2022 (11:40 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन,