Jio और Airtel के कई प्लान्स की कीमत एक-जैसी होती है, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं। ऐसा ही एक प्लान है 666 रुपये का। दोनों ही कंपनियां जियो व एयरटेल 666 रुपये की कीमत वाले प्लान लेकर आती हैं, हालांकि इनके बेनेफिट्स इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाते है। Jio और Airtel भारतीय प्राइवेट टेलीकॉम की दो दिग्गज कंपनियां है। कुछ यूजर्स इन दोनों में से किसी
Jio और Airtel भारतीय प्राइवेट टेलीकॉम की दो दिग्गज कंपनियां है। कुछ यूजर्स इन दोनों में से किसी एक सिम का इस्तेमाल करते हैं, जबकि कुछ यूजर्स ऐसे भी होते हैं जिनके फोन में आपको दोनों ही कंपनियों की सिम मिल जाती है। अगर आप भी उन यूजर्स में से एक हैं, तो यह लेख खासतौर पर आपके लिए ही लिखा गया है। Also Read - Jio और Airtel ने पेश किए डेली डेटा वाले नए Disney+ Hotstar पैक, जानें किसके प्लान हैं बेहतर
दरअसल, Jio और Airtel कंपनियों के कई प्लान्स की कीमत एक-जैसी होती है, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनेफिट्स एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं। ऐसा ही एक प्लान है 666 रुपये का। दोनों ही कंपनियां जियो व एयरटेल 666 रुपये की कीमत वाले प्लान लेकर आती हैं, हालांकि इनके बेनेफिट्स इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाते है। अगर आपके पास भी दोनों ही कंपनियों की सिम है, तो जान लीजिए किस कंपनी का 666 रुपये वाला प्लान आपको ज्यादा और बेस्ट बेनेफिट देने वाला है। Also Read - Airtel Black यूजर्स के लिए एयरटेल ने लॉन्च किए दो नए प्लान, इंटरनेट स्पीड इतनी फास्ट कि चुटकी में डाउनलोड हो जाएगी पूरी फिल्म
Jio- जियो कंपनी 666 रुपये का के अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करती है। इसमें अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट शामिल है, जिसमें आप किसी भी नेटवर्क पर 84 दिन तक अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। Also Read - Airtel ने लॉन्च किए 2 धांसू प्लान, 3 महीने तक Free मिलेगा Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन
इंटरनेट एक्सेस के लिए जियो का यह प्लान डेली 1.5GB डेटा देता है, 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको कुल मिलाकर 126GB डेटा का एक्सेस देता है। डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps रह जाती है। साथ प्लान में डेली 100 फ्री SMS भेजने की भी सुविधा शामिल है।
Airtel- एयरटेल के 666 रुपये के प्लान की बात करें, तो जियो के मुकाबले इसमें सबसे बड़ा अंतर वैलिडिटी को लेकर है। जी हां, जियो का प्लान जहां अपने यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी देता है, वहीं Airtel का 666 रुपये वाला प्लान कम महज 77 दिन की वैलिडिटी देता है।
हालांकि, इसके अन्य बेनेफिट्स जियो की तरह ही हैं। इसमें आपको पूरे 77 दिन तक की वैधता के साथ अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। इसके अलावा, आप डेली 1.5GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं डेली 100 फ्री एसएमएस भेज सकते हैं।
Jio Vs Airtel: 666 रुपये में जियो या फिर एयरटेल कौन-सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनेफिट्स? View Story