Call of Duty Mobile Season 1 aka season 14 live today new maps weapons and game modes : इस गेम के नए सीजन को 26 जनवरी को 4pm PT / 7pm ET / midnight BST/ 5:30AM (भारतीय समय के अनुसार) पर लाइव किया गया है। पिछली सीजन (Season 13) में प्लेयर को विंटर वॉर खेलने को मिला था। नए सीजन में गेम में नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे Call of Duty: Mobile Season 1, 2021 आज यानि 27 जनवरी 2021 से लाइव हो गया है। इसे 26 जनवरी 4pm PT (5:30am IST) पर लाइव किया गया है। जो
Call of Duty: Mobile Season 1, 2021 आज यानि 27 जनवरी 2021 से लाइव हो गया है। इसे 26 जनवरी 4pm PT (5:30am IST) पर लाइव किया गया है। जो प्लेयर Call of Duty: Mobile Season 14 का इंतजार कर रहे हैं उनको बता दें कि यह सीजन अब नहीं आ रहा है। Mobile Season 14 का नाम बदलकर Mobile Season 1, 2021 किया गया है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ नहीं कहा है। Also Read - Call of Duty: Vanguard का Champion Hill अल्फा मोड 27 अगस्त को होगा लाइव, जानें सारी डिटेल्स
इस गेम के नए सीजन को 26 जनवरी को 4pm PT / 7pm ET / midnight BST/ 5:30AM (भारतीय समय के अनुसार) पर लाइव किया गया है। पिछली सीजन (Season 13) में प्लेयर को विंटर वॉर खेलने को मिला था। नए सीजन में गेम में नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे। गेम का नया अपडेट, नए प्लेयर के लिए और ज्यादा एक्सेसिबल हो जाएगा। Activision ने इस नए सीजन में दो नए गन – FR 556 और SKS असॉल्ट राइफल मिलेंगे। इसके अलावा कई और नए वीपन्स मिलेंगे। Also Read - Free Fire से लेकर BGMI तक, ये हैं Top 5 धांसू बैटल रॉयल गेम
🏙 New Order!
🆕 The new season is almost here and it’s packed with new weapons and operators! Also Read - WhatsApp ओपन करते ही नहीं दिखेगी Archived Chat, चैट विंडो में सबसे नीचे लाने के लिए सेटिंग में करें ये बदलाव🥽 David Mason – Enforcer
🤖 FTL – Power Line
💪🏻 Prophet – Geist
✨ Spectre – Chrome
& more!☝🏻 Season 1 2021 is launching in #CODMobile tomorrow at 4PM PT! pic.twitter.com/9Cgbx9yqqV
— Call of Duty: Mobile (@PlayCODMobile) January 26, 2021
Call of Duty: Mobile के आधिकारिक अकाउंट से Reddit पर पोस्ट किया गया है जिनमें इन दो नए वीपन्स के बारे में जानकारी शेयर की गई है। नए सीजन में प्लेयर्स को नया Reclaim मैप खेलने को मिलेगा। मैप की साइज मिडियम है और इसमें शॉपिंग सेंटर का सेट देखने को मिलेगा। साथ ही, नए अपडेट्स के साथ कई नए यूनिक कंटेंट्स भी मिलेंगे।
नए सीजन में प्लेयर को नया गेम मोड भी मिलेगा जिसमें तीन लोगों की टीम के साथ गनफाइट की जा सकेगी। गनफाइट में एक लाइफ और रेंडन लोडआउट भी मिलेगा। इस नए मोड के अलावा बैटल रॉयल मोड Blitz और अनडेड अटैक मोड भी खेलने को मिलेगा। नया बैटल रॉयल मोड खास तौर पर क्लोज क्वार्टर कॉम्बैट मोड है।
Call of Duty : Mobile को एंड्रॉइड और iOS दोनों स्मार्टफोन पर खेला जा सकता है। Android यूजर्स 4GB RAM से ऊपर वाले स्मार्टफोन पर इस गेम को खेल सकते हैं। नए अपडेट को डाउनलोड करने के लिए बेहतर मोबाइल नेटवर्क या Wi-Fi कनेक्शन होना जरूरी है।
Call of Duty: Mobile Season 1 आज से लाइव, मिलेंगे नए वीपन्स, गेम मोड (Game Mode) और मैप View Story