Budget 2021 Nirmala Sitharaman made in india tablet: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस मेड इन इंडिया टैबलेट से वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया था, उसका खुलासा हो गया है। इस बार वित्त मंत्री ने पारंपरिक बही-खाता की बजाय डिजिटल बही-खाता, यानी एक टैबलेट से बजट भाषण पढ़ा है। Budget 2021 Nirmala Sitharaman made in india tablet: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस मेड इन इंडिया टैबलेट से वित्त
Budget 2021 Nirmala Sitharaman made in india tablet: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस मेड इन इंडिया टैबलेट से वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया था, उसका खुलासा हो गया है। दरअसल, इस बार वित्त मंत्री ने पारंपरिक बही-खाता की बजाय डिजिटल बही-खाता, यानी एक टैबलेट से बजट भाषण पढ़ा है। यह टैबलेट मेड इन इंडिया बताया गया, लेकिन सरकार ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। तभी से लोगों के मन में सवाल था कि वित्त मंत्री ने किस मेड इन इंडिया टैबलेट से बजट पेश किया था। Also Read - Deal of the Day: आज स्मार्टफोन और स्पीकर समेत कई आइटम्स को सस्ते में खरीदें, मिल रहा Discount
निर्मला सीतरमण ने इंडियन कंपनी Lava के टैबलेट से बजट 2021-22 पेश किया है। इस बात का खुलासा Lava International Limited के प्रेसिडेंट और बिजनस हेड सुनील रैना ने किया है। रैना ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। अपने ट्वीट में एक न्यूज पेपर की कटिंग शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि वित्त मंत्री ने जिस टैबलेट से बजट पेश किया, वह लावा का टैबलेट है। हालांकि, रैना ने टैबलेट के फीचर्स और कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है। Also Read - Lava ProBuds Review in Hindi: ₹2,199 में लावा का पहला TWS Earbuds खरीदना चाहिए या नहीं?
And, that is a #Lava Tablet 😊#Budget2021#proudlyindian pic.twitter.com/PRMIheZYP1 Also Read - Lava Z2s फोन 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
— Sunil Raina (@reachraina) February 2, 2021
बजट के दिन वित्त मंत्री के हाथ में बहीखाता की बजाय टैबलेट देखने के बाद तेजी से यह सर्च किया जाने लगा कि निर्मला सीतारमण किस कंपनी के टैबलेट से बजट पेश कर रही हैं। खबर आई कि यह मेड इन इंडिया टैबलेट है, तो लोग कयास लगाने कि वित्त मंत्री एप्पल के मेड इन इंडिया टैबलेट से बजट पेश कर रही हैं। हालांकि, अब सुनील रैना के ट्वीट से साफ हो गया है कि वह Lava का टैबलेट था।
लावा इंडिया की वेबसाइट पर तीन टैबलेट उपलब्ध हैं। इनमें Lava T81N सबसे प्रीमियम टैबलेट है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 8 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। मेटल बॉडी वाला यह टैबलेट 5100 बैटरी के साथ आता है। इसमें 4G VoLTE कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा Ivory Pop और Lava Magnum X1 नाम से दो अन्य टैबलेट भी कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किए हुए हैं।
हालांकि, माना जा रहा है कि वित्त मंत्री ने जिस टैबलेट से बजट पेश किया है, उसे लावा ने अभी लॉन्च नहीं किया है। ऐसा पिछले साल आई लीक रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है। अक्टूबर 2020 में एक फेमस टिप्टसर ने खुलासा किया था कि Lava भारतीय बाजार में जल्द एक नया टैबलेट लॉन्च करने वाला है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि निर्मला सीतारमण ने इसी आने वाले टैबलेट का इस्तेमाल किया है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
वित्त मंत्री ने इस कंपनी के Tablet से पेश किया था बजट, हो गया खुलासा View Story