ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग तक… आज के वक्त में हर किसी की जिंदगी में डेटा की जरूरत पहले से ज्यादा बढ़ गई है। पहले जहां यूजर्स का 1GB डेटा भी पूरे दिन इस्तेमाल नहीं हो पाता था, वहीं आज के समय में डेली 2GB डेटा भी यूजर्स को पूरा नहीं पड़ पाता। अगर आप ज्यादा से ज्यादा डेटा प्रोवाइड करने वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो BSNL कंपनी के पोर्टफोलियो में आपके लिए ऐसा ही बेहतरीन प्लान मौजूद है। Also Read - Airtel vs Jio: ₹719 में 84 दिनों के लिए कौन देता है सबसे अच्छा प्लान, जानें पूरी डिटेल
BSNL कंपनी का यह प्लान लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान में शामिल है, जिसमें यूजर्स को सालभर तक के डेटा बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाते हैं। हालांकि, इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान के तहत यूजर्स को 1000GB से भी ज्यादा डेटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और इसके बेनेफिट्स के बारे में। Also Read - Airtel Prepaid Plans under Rs 300: कम पैसा खर्च करके मिलेगा 42GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है, जिसमें यूजर्स को पूरे 365 दिन यानी 1 साल तक की वैलिडिटी दी जाती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल कंपनी इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग देती है, जिसमें वह पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर कितनी भी बातें कर सकते हैं। इसमें लोकल व एसटीडी कॉल आदि सब शामिल है। Also Read - Jio Vs BSNL: Jio के Rs 1559 वाले प्लान को कड़ी टक्कर देता है BSNL का ये सस्ता प्लान
इंटरनेट एक्सेस की बात करें, तो प्लान यूजर्स को डेली 3GB डेटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराता है। 365 दिन तक डेली 3 जीबी डेटा के हिसाब से यह प्लान आपको सालभर में 1,095GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करेगा। वहीं, डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 kbps रह जाती है। इसके अलावा, यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की भी सुविधा देता है।
Jio कंपनी इस कीमत में डेली 2.5GB डेटा प्रोवाइड करने वाला प्लान लाती है, जिसमें पूरे साल भर तक की वैलिडिटी मिलती है। सालभर के हिसाब से यह प्लान 912.5GB डेटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। इसके अलावा, इसके बेनेफिट्स बीएसएनएल प्लान के समान है। वहीं, Airtel इस कीमत में केवल 2GB डेली डेटा ही प्रोवाइड करता है।