BSNL का नया 1,498 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान इसके Data Voucher STV कैटेगरी में आता है। यह उन कस्टमर को टारगेट करता है जिन्हें सिर्फ डेटा की जरुरत है। यह प्लान 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा देता है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन की है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्रीपेड पैक 1,498 रुपये में BSNL कस्टमर्स को 365 दिन की वैलिडिटी दे रहा है, जिसके साथ में सब्सक्राइबर्स को 2GB डेली डेटा भी मिलेगा। मगर इस प्लान में एक कमी है। यह वॉइस कालिंग और SMS बेनिफिट नहीं देता। इसका मतलब, कस्टमर सस्ती दरों पर पूरे साल इंटरनेट तो चला पाएंगे मगर कॉलिंग और SMS का लाभ नहीं उठा पाएंगे। Also Read - BSNL दे रहा ₹2,399 के प्रीपेड प्लान पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी, 455 दिन तक मिलेगा डेली 3GB डेटा
BSNL का नया 1,498 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान इसके Data Voucher STV कैटेगरी में आता है। यह उन कस्टमर को टारगेट करता है जिन्हें सिर्फ डेटा की जरुरत है। यह प्लान 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा देता है। जैसा कि हमने पहले बताया, इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। दिन की 2GB लिमिट के बाद डेटा स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी। Also Read - BSNL या Vi: 84 दिन की वैलिडिटी वाला कौन सा प्लान है बेस्ट, जानें किसमें मिलती हैं अधिक सुविधाएं
BSNL ने पिछले साल 1,498 रुपये की कीमत वाला एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था, जिसमें 365 दिन के लिए 91GB हाई-स्पीड डेटा मिलता था। मगर कंपनी ने इसे ज्यादातर सभी सर्कल से हटा दिया था। अब इस पैक की जगह इसी कीमत के नए प्लान ने ले ली है। कंपनी ने इस प्लान को कुछ दिन पहले चेन्नई सर्कल में लॉन्च किया था। KeralaTelecom ने इस पैक को स्पॉट किया था और इसके बारे में जानकारी दी थी। मगर अब यह प्लान पूरे देश के लिए चालू कर दिया गया है और इस वक्त ज्यादातर सभी BSNL सर्कल में मौजूद है, जिनमें असम, गुजरात, उत्तर प्रदेश ईस्ट, उत्तर प्रदेश वेस्ट, कोलकाता, तेलंगाना और कर्नाटक शामिल हैं। Also Read - BSNL लाया 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्रीपेड प्लान, कॉलिंग के साथ डेटा का भी मिलेगा लाभ
BSNL कस्टमर 1,498 रुपये के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान को BSNL वेब पोर्टल और सेल्फ-केयर कस्टमर सर्विस के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर SMS के के जरिए भी इसे चालू कर सकते हैं। इसके लिए इन्हें अपने BSNL नंबर से STVDATA1498 लिखकर 123 नंबर पर भेजना होगा।
BSNL ने लॉन्च किया 1,498 रुपये का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान, साल भर मिलेगा 2GB डेली डेटा View Story