भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) का नया 87 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 14 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को काफी सारे बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानतें हैं इनके बेनेफिट्स के बारे में सबकुछ- BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limite) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limite) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 87 रुपये है, जो कि यूजर्स को 14 दिन तक की वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। बता दें, हाल ही में Vi (Vodafone Idea) कंपनी ने भी 14 दिन की वैलिडिटी वाला नया 82 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, लेकिन बेनेफिट्स के मामले में बीएसएनएल का नया प्लान वीआई के मुकाबले ज्यादा बेनेफिट्स देता है। Also Read - Vi (Vodafone Idea) ने लॉन्च किया 82 रुपये का प्लान, डेटा समेत मिल रहा OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन
जैसे कि हमने बताया भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) का नया 87 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 14 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को काफी सारे बेनेफिट्स मिलते हैं। आइए जानतें हैं इनके बेनेफिट्स के बारे में सबकुछ- Also Read - Jio Vs Airtel: 666 रुपये में जियो या फिर एयरटेल कौन-सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनेफिट्स?
बीएसएनएल का 87 रुपये का प्लान यूजर्स को डेली 1GB डेटा एक्सेस देता है। 14 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इस प्लान में यूजर्स को 14GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर महज 40 Kbps रह जाती है। डेटा के अलावा, यह प्लान अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देता है। साथ ही आप 14 दिन तक रोजाना इस पैक के जरिए 100 फ्री एसएमएस भी भेज सकेंगे। Also Read - Jio के 26 रुपये के पैक के सामने फीका है Vi का नया 29 रुपये वाला पैक, ये है अंतर...
केवल इतना ही नहीं BSNL ने इस पैक में Hardy Games Mobile Service by ONE97 Communications Limited को भी बंडल में पेश किया है। हालांकि, कंपनी का यह नया-नवेला फिलहाल सभी सर्कल में उपलब्ध नहीं कराया गया है, इनमें छत्तीसगढ़ और असम शामिल है।
BSNL से पहले Vi (Vodafone Idea) ने 82 रुपये में 14 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है। हालांकि, कीमत की तरह वीआई के प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स भी काफी कम हैं। वीआई की तुलना में बीएसएनएल का नया 87 रुपये का प्लान 5 रुपये ज्यादा कीमत में आपको कई सारे बेनेफिट्स देता है।
वीआई के प्लान की बात करें, तो इसमें आपको केवल 28 दिन तक का SonyLiv mobile सब्सक्रिप्शन और 4GB डेटा मिलता है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी 14 दिन की ही है। बता दें, SonyLIV Premium के सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये प्रति माह है, जबिक 1 साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 999 रुपये है।
BSNL ने लॉन्च किया 87 रुपये का नया प्लान, डेली मिलेगा 1GB डेटा और... View Story