Rocksteady Studios ने साल 2009 से 2016 के बीच में अपने Batman: Arkham टाइटल के नाम से तीन गेम्स लॉन्च किए थे। इनमें Batman: Arkham Asylum, Batman: Arkham City और Batman: Arkham Knight शामिल हैं। नया Suicide Squad भी इसी सीरीज का पोस्ट क्रेडिट सिक्वेंस हो सकता है। Batman: Arkham Series डिजाइन करने वाली गेमिंग कंपनी Rocksteady Studios ने अपने अगले Suicide Squad गेम को अनाउंस किया है। इस
Batman: Arkham Series डिजाइन करने वाली गेमिंग कंपनी Rocksteady Studios ने अपने अगले Suicide Squad गेम को अनाउंस किया है। इस गेम को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस नए सुसाइडल स्क्वॉड गेम के बारे में घोषणा की है। Rocksteady Studios ने अपने ट्वीट में लिखा है- “Target locked- #DCFanDone – August 22. #suicidesquadgame” इस ट्वीट के मुताबिक, यह गेम DC Comics के सुपर विलेन टीम से प्रेरित हो सकता है। Rocksteady Studios ने अपने ट्वीट में गेम के सुपर विलेन कैरेक्टर के पोस्टर को भी टीज किया है। टीज किए गए पोस्टर को देखकर लगता है कि Superman को Suicide Squad का मेन टारगेट बनाया जाएगा। Also Read - Suicide Squad: Kill the Justice League का ट्रेलर हुआ जारी, मिलेगा सुपरविलेन का कंट्रोल
Target locked – #DCFanDome – August 22. #suicidesquadgame pic.twitter.com/HrXZNKwo0f Also Read - The Batman का लोगो और पहली झलक आई सामने, डायरेक्टर ने किया शेयर
— Rocksteady Studios (@RocksteadyGames) August 7, 2020
आपको बता दें कि Batman: Arkham City, Rocksteady Studios के सबसे बेहतरीन गेम में से एक है। Rocksteady Studios का यह नया गेम सुसाइड स्क्वॉड का पहला डेडिकेटेड गेम हो सकता है। ऐसा पहली बार नहीं है जब हमें यह सुनने को मिल रहा है कि Rocksteady Studios के गेम में Superman कैरेक्टर को लिया जाएगा। पहले भी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं थीं, जिनमें कहा गया था कि Rocksteady Studios के अपकमिंग गेम में Son of Krypton कैरेक्टर को शामिल किया जाएगा।
Rocksteady Studios ने साल 2009 से 2016 के बीच में अपने Batman: Arkham टाइटल के नाम से तीन गेम्स लॉन्च किए हैं। इनमें Batman: Arkham Asylum, Batman: Arkham City और Batman: Arkham Knight शामिल हैं। नया Suicide Squad भी इसी सीरीज का पोस्ट क्रेडिट सिक्वेंस हो सकता है।
नए Suicide Squad के प्लेटफॉर्म के बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसे Play Station 5 और Xbox Series X के अलावा PC के लिए भी लॉन्च किया जा सकता है। Suicide Squad को 22 अगस्त को DC FanDome पर लॉन्च किया जाएगा। सुपर विलेन की टीम वाले इस गेम के अलावा Lego Batman 3: Beyond Gotham और Lego DC Super-Villains गेम में सुपर विलेन को देखा जा चुका है। नया Suicide Squad गेम कैसा होने वाला है ये इसके आधिकारिक लॉन्च के बाद ही पता चल सकेगा।
Batman-Arkham Series: Studio Rocksteady ने अनाउंस किया नया Suicide Squad गेम, 22 अगस्त को होगा लॉन्च View Story