Asus ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर दावा किया जा रहा है यह फोन मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है। Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और इंडिया लॉन्च को लेकर Asus ने फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। Asus ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन भारत में मार्च में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन आसुस के पिछले
Asus ROG Phone 5 गेमिंग स्मार्टफोन भारत में मार्च में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन आसुस के पिछले साल लॉन्च किए गए ROG Phone 3 का सक्सेसर होगा। आसुस का यह स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की है। Also Read - Realme GT Neo Gaming स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, कीमत, डिजाइन, डिस्प्ले और कई धांसू फीचर्स हुए लीक
Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लेकर भी अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। कुछ दिनों पहले बेंचमार्क साइट पर स्पॉट देखा गया था। लीक रिपोर्ट्स की माने तो Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC दिया जा सकता है। यह आसुस का पहला स्मार्टफोन होगा जो इस चिपसेट के साथ आएगा। Also Read - Nubia Red Magic 6S को मिला 3C सर्टिफिकेशन, 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा एक धांसू गेमिंग स्मार्टफोन
[Exclusive] Asus ROG Phone 5 is indeed launching soon. Provided there are no last moment changes, the device will make it’s way to India as well in March.#Asus #ROGPhone5 Also Read - Deal of the Day: इन आइटम्स को सस्ते में खरीदने का मौका, लैपटॉप और ऑडियो प्रोडक्ट पर भी छूट
— Mukul Sharma (@stufflistings) February 17, 2021
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर इंफॉर्मेशन शेयर की है। इस ट्वीट में उनका कहना है Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अपने ट्वीट में उन्होंने लॉन्च डेट नहीं बताई है। फिलहाल Asus ने इस गेमिंग स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की है।
इससे पहले इस महीने की शुरुआत में Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। यह फोन इस लिस्टिंग में मॉडल नंबर ASUS_I005DA के साथ देखा गया था। इसके साथ ही चीन के सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक यूजर ने ROG Phone 5 का वीडियो शेयर किया था, जिसे कुछ समय बाद हटा दिया गया था। इसके साथ ही बेंचमार्क साइट Geekbench पर यह स्मार्टफोन ASUS_I005DA मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था।
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। आसुस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आ सकता है। इस फोन में 16GB तक की RAM के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही आसुस के अपगमिंग गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 5 के साइज की बात करें तो यह 172.834×77.252×10.29mm हो सकता है जो कि Android 11 के साथ पेश किया जा सकता है।
Asus ROG Phone 5 जल्द होगा भारत में पेश, जानें लॉन्च डेट और खूबियां View Story