Apple अपने iPhone यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या का समाधान निकालने जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल आने वाली iPhone 13 सीरीज और आगे आने वाली iPhone 14 सीरीज में बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसके लिए कंपनी अपकमिंग iPhone में छोटे कंपोनेंट लगाने जा रही है। छोटे कंपोनेंट का इस्तेमाल करने से फोन में बड़ी बैटरी लगाने के लिए पर्याप्त जगह बन जाएगी। Apple अपने iPhone यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या का समाधान निकालने जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट के
Apple अपने iPhone यूजर्स की सबसे बड़ी समस्या का समाधान निकालने जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल आने वाली iPhone 13 सीरीज और आगे आने वाली iPhone 14 सीरीज में बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसके लिए कंपनी अपकमिंग iPhone में छोटे कंपोनेंट लगाने जा रही है। छोटे कंपोनेंट का इस्तेमाल करने से फोन में बड़ी बैटरी लगाने के लिए पर्याप्त जगह बन जाएगी। iPhone के अलावा iPads और MacBooks में भी कंपनी छोटे कंपोनेंट का इस्तेमाल करेगी। Also Read - Flipkart Smartphone Carnival: 8 सितंबर तक कई स्मार्टफोन पर मिलेगा भरपूर डिस्काउंट, iPhone 12 पर होगा लगभग 13,000 रुपए का बड़ा फायदा
DigiTimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने फ्यूचर के डिवासेज के लिए इंटिग्रेटेड पेसिव डिवाइस यानि IPD का इस्तेमाल करेगा। इसकी वजह से फोन या अन्य डिवाइस में इस्तेमाल होने वाला चिप साइज में छोटा होगा। जिसकी वजह से डिवाइस में काफी जगह की बचत होगी। Apple iPhone में जगह की कमी होने की वजह से छोटे बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से यूजर्स को फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है। कई यूजर्स को फोन के साथ पावरबैंक साथ में रखते हैं। Also Read - iPhone 13 लॉन्च से पहले Apple TV+ शो में दिखा बिना नॉच का आईफोन, जानें पूरा मामला
वहीं, Mac Rumors की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने बिजनेस को मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर TSMC और Amkor के साथ आगे बढ़ाने वाला है। जिसमें कंपनी के अपकमिंग डिवाइसेज के लिए नए और छोटे IPD (इंटिग्रेटेड पेसिव डिवाइसेज) बनाए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhones, iPads और MacBooks के लिए कंपनी आने वाले सालों में पेरिफेरल चिप्स का इस्तेमाल कर सकती है। Also Read - iPhone 13 की Face ID मास्क और ग्लासेज के साथ भी करेगी काम, एप्पल कर रहा टेस्ट
हालांकि, रिपोर्ट में अपकमिंग डिवाइसेज के लिए ये नए चिप्स कब इस्तेमाल किए जाएंगे इसकी टाइमलाइन के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने हाल ही में TSMC को 6वीं जेनरेशन के IPD का मास प्रोडक्शन अप्रूव किया है। इसका इस्तेमाल अपकमिंग iPhones, iPads और MacBooks में होगा।
Apple एक्टिविली अपकमिंग iPhone 13 सीरीज के लिए बड़ी बैटरी देने की तैयारी में है। ऐसी उम्मीद की जा रही है अपकमिंग iPhone 13 सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 12 सीरीज के मुकाबले ज्यादा मोटी होगी। इसके अलावा अपकमिंग iPhone 13 सीरीज में OLED डिस्प्ले पैनल दिए जाने की संभावना भी है।
Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, iPhone 13 और iPhone 14 में मिलेगी बड़ी बैटरी! View Story