Apple iPhone 14 Max की एक नई लीक सामने आई है, जिसमें फोन की कीमत के साथ-साथ फीचर्स का भी पता चला है। हालांकि, ये कंफर्म फीचर्स हैं या नहीं इसके बारे में फोन की लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा। आइए, जानते हैं iPhone 14 Max की लीक हुई कीमत और फीचर्स के बारे में.. iPhone 14 Series के फीचर्स पिछले कुछ महीनों से सामने आ रहे हैं। इस सीरीज में चार डिवाइसेज- iPhone 14, iPhone 14 Max,
iPhone 14 Series के फीचर्स पिछले कुछ महीनों से सामने आ रहे हैं। इस सीरीज में चार डिवाइसेज- iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए जा सकते हैं। अब एक नई लीक iPhone 14 Max के बारे में सामने आई है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का पता चला है। हालांकि, ये कंफर्म फीचर्स हैं या नहीं इसके बारे में फोन की लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगा। आइए, जानते हैं iPhone 14 Max की लीक हुई कीमत और फीचर्स के बारे में.. Also Read - Apple iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले हुए लीक, जानें भारत में कितनी होगी कीमत
Apple iPhone 14 Max में 6.68 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। टिप्स्टक @shadow_leak के मुताबिक, iPhone 14 Max में A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 6GB LPDDR4X RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। Also Read - Apple iPhone 14 Series में दिखेंगे बड़े बदलाव, जानें अब तक की हर डिटेल
हालांकि, Apple iPhone 13 Series में इस्तेमाल होने वाले A15 Bionic चिप के मुकाबले अपकमिंग सीरीज के वनीला मॉडल में दिए जाने वाला A15 Bionic चिप बेहतर होगा। इसकी परफॉर्मेंस इंप्रूव की जा सकती है। हालांकि, अपकमिंग iPhone 14 Series के दोनों Pro मॉडल में Apple A16 Bionic चिप दिए जाने की उम्मीद है। Also Read - Apple यूजर्स होंगे Sad! iPhone 14 में नहीं मिलेंगे एंड्रॉइड फोन वाले ये फीचर्स
Apple iPhone 14 Max में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है। इसके अलावा अन्य दोनों रियर कैमरे 12MP सेंसर से लैस हो सकते हैं। इसमें सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जो Face ID को सपोर्ट करेगा। अपकमिंग iPhone 14 Max में भी पिछली सीरीज की तरह नॉच फीचर मिल सकता है। हालांकि, पहले आए लीक के मुताबिक, इस बार लॉन्च होने वाली आईफोन सीरीज में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है।
इस फोन के बेस 128GB मॉडल की कीमत $899 यानी लगभग 69,182 रुपये हो सकती है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। वहीं, फोन के 256GB वाले वेरिएंट की कीमत इससे 10,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। फोन के कलर एवं अन्य चीजों के बारे में डिटेल सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि अपकमिंग iPhone 14 Series में भी पिछली सीरीज के मुकाबले पांच कलर ऑप्शन मिलेगा। साथ ही, फोन की बैटरी भी इंप्रूव होगी।
– 6GB RAM
– 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज
– 50MP + 12MP + 12MP रियर कैमरा
– 12MP सेल्फी कैमरा
– Apple A15 Bionic चिप