Apple के नए आईफोन सीरीज का इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा है। इस अपकमिंग आईफोन सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के शामिल होने की उम्मीद है। इन आईफोन्स के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिनसे इनके बारे में जानकारियां मिल रही हैं। इस नई आईफोन सीरीज को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Also Read - Apple iPhone 14 Pro का CAD रेंडर हुआ लीक, डिस्प्ले में होगा बड़ा बदलाव!
अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार iPhone 14 Max में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 6GB RAM मिल सकता है, जो कि iPhone 13 की तुलना में एक अपग्रेड होगा। एक लोकप्रिय टिप्स्टर सैम ने अपने ट्विटर आईडी @Shadow_Leak के जरिए iPhone 14 Series के बारे में ये जानकारियां दी है। Also Read - iPhone 14 में मिलेगा चाइनीज डिस्प्ले! Apple की चीनी कंपनी BOE के साथ हुई डील
लीक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 14 Max में 6.68 इंच की फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, रेजलूशन 2778×1284 पिक्सल हो सकता है। इसके अलावा इस आईफोन में प्रोसेसर के लिए 5nm TSMC के A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 6GB LPDDR4X RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। Also Read - Apple iPhone 14 Series में दिखेंगे बड़े बदलाव, जानें अब तक की हर डिटेल
iPhone 14 Max Specifications
• 6.68″ Flexible OLED Screen
• (2778×1284) Resolution & 458 PPI
• 90Hz Refresh Rate
• A15 Bionic (5nm TSMC)
• 6GB LPDDR4X RAM
• 128GB/256GB Storage
• Dual Rear Camera (12MP+12MP)
• Face ID
• Notch🫧 6GB+128GB: $899
— Sam (@Shadow_Leak) May 5, 2022
इनके अलावा iPhone 14 Max के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर कंपनी डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12MP और दूसरा कैमरा 2MP का हो सकता है। हालांकि इस फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में कोई लीक जानकारी नहीं दी गई है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक यह आईफोन Face ID और नॉच के साथ आ सकता है।
@Shadow_Leak की लीक रिपोर्ट के मुताबिक हमें iPhone 14 Pro के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चला है। इस आईफोन में 6.06 इंच की Flexible OLED LTPO स्क्रीन होने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120H, रेजलूशन 2532×1170 पिक्सल हो सकता है। इस फोन में प्रोसेसर के लिए 4nm TSMC के A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा इस फोन में 6GB LPDDR5 RAM होने की उम्मीद की जा रही है। iPhone 14 Pro में चार स्टोरेज ऑप्शन्स होने की बात कही जा रही है, जिसमें 128GB, 256GB, 512GB, 1TB स्टोरेज ऑप्शन्स होने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।
iPhone 14 Pro Specifications
• 6.06″ Flexible OLED Screen,120Hz
• LTPO
• (2532×1170) Resolution & 460 PPI
• A16 Bionic (4nm TSMC)
• 6GB LPDDR5 RAM
• 128GB/256GB/512GB/1TB Storage
• 48MP(F/1.3)+12MP+12MP Rear
• Pill-shaped Notch
• Titanium Alloy Frame6GB+128GB: $1099 🫧
— Sam (@Shadow_Leak) May 6, 2022
इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का हो सकता है, जिसका अपर्चर F/1.3 होने की उम्मीद है। वहीं इसका दूसरा और तीसरा बैक कैमरा 12-12MP का हो सकता है। फ्रंट कैमरा के लिए इस फोन के अगले हिस्से पर टॉप-सेंटर में एक पिल शेप यानी छोटे से कैप्शूल के आकार का नॉच हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे फोन में Titanium Alloy Frame का इस्तेमाल किया जा सकता है।
सैम नाम के इस टिप्स्टर ने इन दोनों आईफोन के एक वेरिएंट की कीमत को भी लीक किया है। टिप्स्टर के मुताबिक iPhone 14 Max के 6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत $899 यानी करीब 69,182 रुपये हो सकती है। वहीं iPhone 14 Pro के 6GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत $1099 यानी करीब 84,573 रुपये हो सकती है।