Google I/O 2022 पर कंपनी ने इस टेस्टिंग को आगे बढ़ाते हुए ऐंड्रॉइड 13 के दूसरे पब्लिक बीटा वर्ज़न अनाउन्स किया। यहीं पर नया Google Wallet भी लॉन्च हुआ, जो यूजर्स को क्रेडिट कार्ड और ट्रांजिट पास से लेकर टिकट, वैक्सीन रिपोर्ट, आईडी कार्ड और दूसरे डॉक्युमेंट को डिजिटल तरीके से रखने का ऑप्शन देगा। गूगल ने अपने I/O 2022 पर अनगिनत अनाउन्समेंट सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अनाउन्समेंट किए। इन्हें
गूगल ने अपने I/O 2022 पर अनगिनत अनाउन्समेंट सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अनाउन्समेंट किए। इन्हें में कंपनी ने एक नया Google Wallet पेश किया। गूगल ने इसी इवेंट पर Android 13 के दूसरे पब्लिक बीटा के बारे में भी अपडेट दी। आइए इन दोनों के बारे में डिटेल में जानते हैं। Also Read - Google ने की कई सिक्योरिटी फीचर्स की घोषणा, इंटरनेट यूज करना होगा सुरक्षित
गूगल ने इस साल फरवरी और मार्च में Android 13 के दो डेवलपर प्रीव्यू जारी किए थे। इसके बाद कंपनी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम की पब्लिक टेस्टिंग के लिए पिछले महीने (अप्रैल 2022 में) Android 13 Beta 1 रोल आउट किया था। Also Read - OnePlus, OPPO, Xiaomi समेत कई ब्रांड्स के लिए रोल आउट हुआ Android 13 Beta, जानें कहां से करें डाउनलोड
Google I/O 2022 पर कंपनी ने इस टेस्टिंग को आगे बढ़ाते हुए ऐंड्रॉइड 13 के दूसरे पब्लिक बीटा वर्ज़न अनाउन्स किया। कंपनी ने बताया कि Android 13 Beta 2 की शुरुआत आज (11-12 मई 2022) से होगी। Also Read - Android 13 में मिलेंगे ये 5 नए फीचर, यूजर एक्सपीरियंस और प्राइवेसी होगी बेहतर
गूगल ने कहा कि इन्होंने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को फोन, टैबलेट और वॉच के बीच बेहतर सिंक के लिए डिज़ाइन किया है। कंपनी ने इस OS के साथ टैबलेट के कम्पैटिबल होने पर खास ज़ोर दिया। Android 13 के साथ टैब्लेट में एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा, जिनमें नई होम स्क्रीन से लेकर ढेरों नए फीचर और री-डिजाइन गूगल मैप्स शामिल हैं।
Google I/O 2022 पर नया Google Wallet भी लॉन्च हुआ। यह ऐप यूजर्स को क्रेडिट कार्ड और ट्रांजिट पास से लेकर टिकट, वैक्सीन रिपोर्ट, आईडी कार्ड और दूसरे डॉक्युमेंट को डिजिटल तरीके से रखने का ऑप्शन देगा। Google Wallet को कंपनी ने Android और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पेश किया है। हालांकि गूगल वॉलेट भी पेमेंट कार्ड स्टोर करेगा, लेकिन यह पेमेंट के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। पेमेंट का ऑप्शन Google Pay में ही मिलेगा।
Phone, keys … Google Wallet. Coming soon to Android, Google Wallet gives you fast, secure access to all your everyday essentials — including payment cards, boarding passes, vaccine cards, event tickets and soon even your driver’s license. #GoogleIO pic.twitter.com/BJXKbykaSw
— Google (@Google) May 11, 2022
इसके साथ ही गूगल ने ऑटोफिल फीचर में यूज़र के पेमेंट कार्ड को सिक्योर बनाने के लिए Virtual Cards का फीचर शुरू किया है। जब यूज़र ऑटोफिल की मदद से अपनी कार्ड डिटेल एंटर करेंगे तो क्रोम या ऐंड्रॉइड में असली कार्ड की जगह पर एक वर्चुअल नम्बर सामने आएगा, जो असली नम्बर को ख़तरे से बचाएगा।
Android 13 Beta 2 के साथ लॉन्च हुआ Google Wallet, क्रेडिट कार्ड से लेकर ID तक फोन में करेगा स्टोर View Story