Airtel offering 1GB High-Speed Data Voice Calling Benefits Free Trial to Inactive Users here details : Airtel (एयरटेल) ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए फ्री डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग का ऑफर पेश किया है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये ऑफर उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अपने अकाउंट को रिचार्ज नहीं करवाया है। कंपनी ऐसे यूजर्स को फ्री 1जीबी डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ इनकमिंग की सुविधा दे रही है। लेकिन इस ऑफर की वैलिडिटी 3 दिनों की है। Airtel (एयरटेल) ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए फ्री डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग का ऑफर पेश किया
Airtel (एयरटेल) ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए फ्री डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग का ऑफर पेश किया है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये ऑफर उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अपने अकाउंट को रिचार्ज नहीं करवाया है। कंपनी ऐसे यूजर्स को फ्री 1जीबी डाटा और अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ इनकमिंग की सुविधा दे रही है। लेकिन इस ऑफर की वैलिडिटी 3 दिनों की है। इसका मतलब है कि ये ऑफर आपको मिलने के बाद डाटा और कॉलिंग की वैलिडिटी 3 दिनों की होगी। OnlyTech की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल अपने यूजर्स को इस बात की जानकारी SMS मैसेज के जरिए दे रहे है। यह 3 दिनों का एक फ्री ट्रायल ऑफर है।इससे पहले भी Airtel (एयरटेल) स्पेशल रिचार्ज के तहत यह फ्री डाटा ऑफर कर रही थी। कंपनी के डाटा रिचार्ज करवाने वाले कस्टमर्स को रेंडर तौर पर चुनकर यह फ्री डाटा दिया जा रहा था। Also Read - Airtel प्रीपेड कस्टमर्स को मिलेगा फ्री 2GB डाटा, जानें ऑफर
इसके अलावा कंपनी ने हाल में PepsiCo Inc के साथ पार्टनरशिप की थी जो एक ग्लोबल बेवरेज और स्नैक ब्रांड है। इस डील के तहत PepsiCo Inc के स्नैक्स और बेवरेज में यूजर्स को एक कूपन मिलेगा, जिसकी मदद से उन्हें 2GB डाटा फ्री में मिल सकता है। इसके लिए यूजर्स को PepsiCo Inc के स्नैक्स और बेवरेज को खरीदना होगा। Also Read - Airtel (एयरटेल) कस्टमर्स को फ्री मिल रहा है 1GB डाटा, जानें ऑफर
Airtel प्रीपेड कस्टमर्स अपने नंबर से 3 बार इस कूपन का लाभ उठाकर 2GB डाटा फ्री में हासिल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें PepsiCo प्रॉडक्ट्स Lays Chips, Doritos और Kurkure जैसी चीजों को खरीदना होगा, जिसमें उन्हें पैकेट के अंदर कूपन मिलेगा। आपको पैकेट में 12 डिजिट एयरटेल प्रोमो कोड मिलेगा। आपको इसे Airtel Thanks app में My Coupons सेक्शन पर जाकर रिडीम करना होगा। दोनों कंपनियों के बीच यह ऑफर 3 अगस्त 2020 से अगले साल 31 जनवरी 2020 तक वैलिड है। हालांकि अगर यूजर्स को यह डाटा मिलता है तो उसकी वैलिडिटी 3 दिनों तक होगी।