Airtel Black यूजर्स के लिए एयरटेल ने दो ऐसे प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी इंटरनेट स्पीड देखकर आप दंग रह जाएंगे। आइए हम आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बताते हैं। Airtel ने अपने Airtel Black यूजर्स के लिए दो नए ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया है। इन दो नए प्लान की कीमत
Airtel ने अपने Airtel Black यूजर्स के लिए दो नए ब्रॉडबैंड प्लान को लॉन्च किया है। इन दो नए प्लान की कीमत 699 रुपये और 1,599 रुपये है। इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ यूजर्स को Airtel Xstream Fiber, लैंडलाइन और Airtel Digital TV सर्विस का भी फायदा मिलेगा। आइए हम आपको इन दोनों प्लान्स के की डिटेल्स बताते हैं। Also Read - Jio Vs Airtel: 666 रुपये में जियो या फिर एयरटेल कौन-सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनेफिट्स?
699 रुपये का यह प्लान अब एयरटेल ब्लैक यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान है। इस पैक में यूजर्स को Airtel Xstream Fiber की सर्विस मिलेगी, जिसमें उन्हें 40 Mbps की इंटरनेट स्पीड और लैंडलाइन सर्विस भी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को ₹300 की कीमत के बराबर के टीवी चैनल्स भी देखने को मिलेंगे। इन सबके अलावा यूजर्स को Disney+ Hotstar और Airtel Xstream का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। Also Read - Jio और Airtel ने पेश किए डेली डेटा वाले नए Disney+ Hotstar पैक, जानें किसके प्लान हैं बेहतर
1599 रुपये वाला प्लान अब एयरटेल ब्लैक यूडर्स के लिए एक प्रीमियम ऑप्शन है। इस प्लान में यूजर्स को Airtel Xstream Fiber कनेक्शन मिलेगा, जिसकी स्पीड 300 Mbps होगी। इस प्लान में यूजर्स को ₹350 की कीमत के बराबर के टीवी चैनल्स भी देखने को मिलेंगे। इन सबके अलावा यूजर्स को Disney+ Hotstar, Airtel Xstream, Amazon Prime Video, और Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। Also Read - Airtel ने लॉन्च किए 2 धांसू प्लान, 3 महीने तक Free मिलेगा Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन
एयरटेल ब्लैक यूजर्स के लिए इन दो नए प्लान्स के अलावा कुछ पुराने ऑप्शन्स भी हैं। इसमें सबसे लोकप्रिय प्लान 2,099 रुपये वाला है। यह प्लान एक पोस्टपेड सर्विस के साथ आता है। इसमें यूजर्स को Airtel Xstream Fiber और Airtel Digital TV का फायदा मिलता है। Airtel Xstream Fiber में यूजर्स को इंटरनेट स्पीड 200 Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को 3 एक्सट्रा कनेक्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बहुत सारे दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
Bharti Airtel ने कुछ हफ्तों पहले एक नया Airtel Black Plan पेश किया था। इस नए प्लान की कीमत 1099 रुपये है। इस कीमत में GST शामिल नहीं है। इस प्लान की खास बात है कि इसमें पोस्टपेड कनेक्शन नहीं है। बता दें कि इससे पहले तक एयरटेल ने जितने भी ब्लैक प्लान पेश किए थे, वो सभी पोस्टपेड कनेक्शन थे लेकिन यह पहली बार था, जब कंपनी ने एक ऐसा एयरटेल ब्लैक प्लान पेश किया है, जिसमें कोई प्रीपेड कनेक्शन के साथ आता है।
Airtel Black यूजर्स के लिए एयरटेल ने लॉन्च किए दो नए प्लान, इंटरनेट स्पीड इतनी फास्ट कि चुटकी में डाउनलोड हो जाएगी पूरी फिल्म View Story