Airtel surpassed Jio and other Telecom Operators in December 2020: Airtel ने दिसंबर 2020 में कुल 45 लाख नए सब्सक्राइबर्स (उपभोक्ता) जोड़े हैं। नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में कंपनी टॉप पर रही है। वहीं, Jio सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है। Airtel लगातार पांच महीने से नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने में टॉप पर बना हुआ है। Airtel ने एक बार फिर से Jio, Vodafone-Idea (Vi) और BSNL को नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
Airtel ने एक बार फिर से Jio, Vodafone-Idea (Vi) और BSNL को नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। TRAI की नई रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel ने दिसंबर में भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ दिया है। Airtel ने दिसंबर 2020 में कुल 45 लाख नए सब्सक्राइबर्स (उपभोक्ता) जोड़े हैं। नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में कंपनी टॉप पर रही है। वहीं, Jio सब्सक्राइबर्स जोड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर रहा है। Airtel लगातार पांच महीने से नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने में टॉप पर बना हुआ है। Also Read - Airtel ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, साथ में मिलेगा फ्री Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन
TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel का मौजूदा सब्सक्राइबर बेस 338.70 मिलियन (33.87 करोड़) हो गया है। कंपनी ने दिसंबर में कुल 45 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। टेलीकॉम कंपनी का मार्केट शेयर अब बढ़कर 29.36 प्रतिशत हो गया है। Reliance Jio ने दिसंबर में महज 4.78 लाख नए सब्सक्राइबर्स ही जोड़े हैं। हालांकि, Jio अभी भी 408.77 मिलियन (40.87 करोड़) यूजर्स के साथ सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। कंपनी का मार्केट शेयर 35.43 प्रतिशत रहा है। Also Read - Jio, Airtel और Vi के इन प्रीपेड प्लान में फ्री में मिलेगा Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन
Vi (Vodafone Idea) एक बार फिर से नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने में फिसड्डी साबित हुआ है। कंपनी को दिसंबर में 56 लाख से ज्यादा यूजर्स का नुकसान हुआ है। कंपनी का यूजर बेस घटकर 284.25 मिलियन (28.42 करोड़) रह गया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL को भी 2.25 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है। कंपनी का यूजर बेस घटकर 118.61 मिलियन (11.86 करोड़) रह गया है। भारत में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में भी कमी आई है। Also Read - BSNL दे रहा ₹2,399 के प्रीपेड प्लान पर एक्स्ट्रा वैलिडिटी, 455 दिन तक मिलेगा डेली 3GB डेटा
TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,155.20 मिलियन से घटकर 1,153.77 मिलियन यानी की 115.37 करोड़ रह गई है। वायरलेस और लैंडलाइन सब्सक्राइबर्स के कुल मार्केट शेयर पर अभी भी Jio का दबदबा है। कंपनी का मार्केट शेयर 54.97 प्रतिशत है। वहीं, Airtel 23.95 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। Vodafone-Idea (Vi) का मार्केट शेयर 16.16 प्रतिशत का रहा है। जबकि, BSNL का मार्केट शेयर 3.52 प्रतिशत है।
Airtel ने Jio को फिर से दी पटखनी, दिसंबर में जोड़े 45 लाख नए यूजर View Story