बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ओम : द बैटल विदइन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर कमांडर सोल्जर ओम कपूर के किरदार में हैं। जिनकी याददाश्त चली जाती है। जिसके बाद वे अपना आज भूलकर सिर्फ बचपन की बातें याद रखते हैं। इसी के साथ उन्हें अपने पिता याद आ जाते हैं, जो कि जैकी श्रॉफ हैं। जैसे ही ये बात उनके आधिकारियों को पता चलती है वे उन्हें बेइमान साइंटिस्ट का बेटा कहकर बुलाने लगते हैं। - aditya roy kapur shares bts video of om the battle within id="ram"> पुनः संशोधित बुधवार, 22 जून 2022 (17:49 IST) हमें फॉलो करें बॉलीवुड एक्टर आदित्य