MX Player की लोकप्रिय वेब सीरीज Aashram Season 3 का ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ इसकी स्ट्रीमिंग डेट को भी अनाउंस तक दिया है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर अगले महीने स्ट्रीम होने वाली है। MX Player की लोकप्रिय वेब सीरीज Aashram Season 3 का ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के
MX Player की लोकप्रिय वेब सीरीज Aashram Season 3 का ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ इसकी स्ट्रीमिंग डेट को भी अनाउंस तक दिया है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर अगले महीने स्ट्रीम होने वाली है। Also Read - इस सप्ताह OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकेंगे ये धमाकेदार मूवीज और शोज
MX Player ने अपने ट्विटर हैंडल पर आज Aashram Season 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा इसकी लॉन्च तारीख को भी कंफर्म कर दिया गया है। आश्रम सीजन 3 वेब सीरीज को MX Player पर 3 जून से स्ट्रीम की जाएगा। Also Read - टिकटॉक की जगह लेने आया Taka Tak, क्या मिलेगी कामयाबी?
Also Read - Dish TV और d2h की MX Player से पार्टनरशिप, स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स को मिलेगा फायदा
आश्रम वेब सीरीज MX Player की पॉपुलर क्राइम-ड्राम वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है। इसमें बॉबी देओल और अदिति पोहनकर जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं। इस सीरीज का पहला सीजन अगस्त 2020 में रिलीज किया गया था, जबकि दूसरा सीजन “आश्रम चैप्टर 2: द डार्क साइड” दो महीने बाद नवंबर 2020 में रिलीज हुआ था। आपको बता दें, MX Player एक मुफ्त ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिसके कॉन्टेंट को आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं।
Ab intezaar hoga khatam, phir khulenge darwaaze #Aashram ke.
Japnaam🙏https://t.co/Xhw0n2hmEPEk Badnaam… Aashram Season 3 trailer out tomorrow.
#Aashram3 @prakashjha27 @thedeol— MX Player (@MXPlayer) May 12, 2022
आश्रम की कहानी की बात करें, तो वेब सीरीज में बॉबी देओल ठग ‘बाबा निराला’ का किरदार निभा रहे हैं, जिनके भक्तों उसपर आंख बंदकरके भरोसा करते हैं। हालांकि, यह बाबा के भेस में एक ठग है, जो न केवल अपने भक्तों की संपत्ति आश्रम के नाम करा लेता है बल्कि आश्रम में मौजूद महिलाओं का यौन शोषण करता है। यह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में एपिसोड दर एपिसोड नए-नए राज खुलते जाते हैं, जो कि आपको अंत तक सीरीज से जोड़कर रखते हैं।
Kashmir Files फिल्म आज 13 मई को Zee5 पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म में 1990 में कश्मीरों पंडितों के साथ हुई बर्बरता पर आधारित है, जिसे थिएटर रिलीज पर दर्शकों द्वारा काफी सरहाया गया था। वहीं, अब इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है।
MX Player की पॉपुलर वेब सीरीज Aashram Season 3 का ट्रेलर रिलीज, जानें कब होगी स्ट्रीम View Story