सांगली (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सांगली जिले के म्हैसाल में सोमवार को एक ही परिवार के 9 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली के निकट बुराड़ी में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों ने 1 जुलाई 2018 को सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली थी। - 9 members of same family found dead at home in Sangli, Maharashtra id="ram"> पुनः संशोधित सोमवार, 20 जून 2022 (16:14 IST) हमें फॉलो करें सांगली (महाराष्ट्र)।