भारत में 5G सर्विस सितंबर तक रोल आउट किया जा सकता है। इस सुपरफास्ट इंटरनेट सर्विस की नीलामी प्रक्रिया 26 जुलाई यानी अगले महीने तक पूरी कर ली जाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 5G सर्विस यूज करने के लिए 4G के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। हालांकि, डेटा की दरें कम हो सकती हैं। आइए, जानते हैं.. 5G सर्विस शुरू करने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। पिछले सप्ताह केन्द्रीय कैबिनेट ने 5G
5G सर्विस शुरू करने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। पिछले सप्ताह केन्द्रीय कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन को मंजूरी दे दी है। स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया 26 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। केन्द्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने PTI को बताया कि भारत में 5G सर्विस को सितंबर में रोल आउट किया जा सकता है। टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Reliance Jio और Vi ने कुछ शहरों में अपनी 5G सर्विस को टेस्ट किया है। आइए, जानते हैं 5G सर्विस से जुड़ी हर डिटेल। Also Read - 5G in India: सितंबर से ले सकेंगे सुपरफास्ट 5G सर्विस का आनंद, जानें 5 अहम बातें
5G सर्विस की शुरुआत सबसे पहले दिसंबर 2018 में हुई थी। इस सर्विस को दक्षिण कोरिया ने सबसे पहले रोल आउट किया था। बाद में अमेरिका, यूके समेत 60 से ज्यादा देशों में फिलहाल 5G सर्विस उपलब्ध है। जल्द ही, इस लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल हो जाएगा। 2020 से ही भारतीय टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने में लगी हैं। स्पेक्ट्रम ऑक्शन नहीं होने की वजह से इस नेक्स्ट जेनरेशन सर्विस को अब तक रोल आउट नहीं किया जा सकता है। Also Read - 26 जुलाई को होगी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी, केन्द्र सरकार से मिली मंजूरी
केन्द्र सरकार द्वारा 5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन को हरी झंडी मिलने के बाद सर्विस जल्द रोल आउट किए जाने की संभावन है। जैसा कि टेलीकॉम और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सितंबर से भारतीय यूजर्स 5G का आनंद ले सकेंगे। Also Read - 5G की रेस में Jio और Airtel आगे, Vodafone-Idea पर संदेह: रिपोर्ट
पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5G सर्विस को सबसे पहले देश के 13 शहरों चंडीगढ़, दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, अहमदाबाद, जामनगर, कोलकाता, हैदराबाद, गांधीनगर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई में रोल आउट किया जा सकता है। स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद ही 5G सर्विस लॉन्च की डेट सामने आने की संभावना है।
अब तक दुनिया के जिन देशों में 5G सर्विस लॉन्च हुई है, वहां इसका टैरिफ 4G के मुकाबले 10 से 40 प्रतिशत तक महंगा रहा है। Mobileworldlive की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में सर्विस प्रोवाइडर LG U+ के एक महीने के 4G प्लान की टैरिफ लगभग 5,278 रुपये है। वहीं, 5G के लिए 5,650 रुपये चार्ज किया जा रहा है।
वहीं, KT के 4G प्लान की कीमत 2,676 रुपये है, जबकि 5G प्लान की कीमत 6,469 रुपये है। जबकि, साउथ कोरिया के एक और सर्विस प्रोवाइडर SK के 4G प्लान्स की कीमत 6,245 रुपये है, जबकि 5G प्लान की कीमत 6,914 रुपये है।
अमेरिकी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स Sunrise America और Verizon के 4G प्लान्स की कीमत क्रमशः 6,245 रुपये और 2,974 रुपये है। वहीं, इनके 5G मंथली प्लान्स क्रमशः 6,988 रुपये और 4,312 रुपये है। स्विट्जरलैंड के स्विसकॉम के 4G प्लान की कीमत 5,353 रुपये है। वहीं, 5G प्लान की कीमत 10,705 रुपये है। भारतीय यूजर्स को भी 5G प्लान के लिए 40 प्रतिशत तक ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं।
5G सर्विस लॉन्च होने के बाद यूजर्स को 4G के मुकाबले 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। टेलीकॉम कंपनियों का दावा है कि 5G सर्विस में 1gbps तक की स्पीड से मोबाइल इंटरनेट मिल सकता है। Cable.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय इजराइल में 1GB डेटा के लिए औसतन 3.72 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, इक्वेटोरियल गिनी में 3,718 रुपये तक खर्च करना पड़ता है। भारत में 1GB डेटा की एवरेज कीमत 50.57 रुपये है।
भारत में 3G सर्विस से 4G सर्विस में स्वीच करने के बाद से डेटा खपत में 36 प्रतिशत तक का इजाफा आया था। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों ने डेटा की दरों को 3G के मुकाबले कम कर दिया था। पहले यूजर्स को 1GB डेटा के लिए 250 रुपये से 300 रुपये तक खर्च करे पड़ते थे। 4G के आने के बाद यूजर्स को डेटा के लिए 2G/3G के मुकाबले बहुत कम खर्च करना पड़ रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि 5G आने के बाद से डेटा की खपत और ज्यादा बढ़ जाएगी, लेकिन यूजर्स को इसके लिए कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
5G के प्लान होंगे महंगे, लेकिन सस्ते में मिलेगा 1GB डेटा? View Story