4G Spectrum 2021 की नीलामी खत्म हो गई है। इस नीलामी में एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया ने स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई हैं। इस स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान रिलायंस जियो ने खरीदा 57,122 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की खरीदारी करेंगे। देश में 4G स्पेक्ट्रम की नीलामी का अंतिम दौर आज खत्म हो गया है। इस नीलामी में एयरटेल, रिलायंस
देश में 4G स्पेक्ट्रम की नीलामी का अंतिम दौर आज खत्म हो गया है। इस नीलामी में एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया ने स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई हैं। इस स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान रिलायंस जियो ने खरीदा 57,122 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की खरीदारी करेंगे। वहीं एयरटेल ने 18,699 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम हासिल किए हैं। इस नीलामी प्रक्रिया में 77,815 करोड़ रुपये की बोलियां लगी है। इस नीलामी में मिले स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर कंपनियां 5G सेवा के ट्रायल में कर सकेंगी। Also Read - Airtel ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, साथ में मिलेगा फ्री Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन
दो दिनों तक चली नीलामी प्रक्रिया में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने सबसे अधिक स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। सोमवार को 2,250 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू हुई थी। इसका आरक्षित मूल्य करीब चार लाख करोड़ रुपये था। दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि दो दिन की नीलामी में 77,814.80 करोड़ रुपये का 855.60 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा गया। रिलायंस जियो ने 57,122.65 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा। वहीं वोडाफोन आइडिया लि. ने 1,993.40 करोड़ रुपये की रेडियो तरंगों के लिए बोली लगाई। Also Read - Jio, Airtel और Vi के इन प्रीपेड प्लान में फ्री में मिलेगा Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन
नीलामी के दौरान 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में बोलियां आईं। लेकिन 700 और 2500 मेगाहर्ट्ज में कोई बोली नहीं मिली। नीलामी के लिए पेश कुल स्पेक्ट्रम में से 700 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम का हिस्सा एक-तिहाई था। 2016 की नीलामी में यह स्पेक्ट्रम बिल्कुल नहीं बिक पाया था। विश्लेषकों ने कहा कि गीगाहर्ट्ज बैंड से नीचे अन्य स्पेक्ट्रम कम कीमत पर उपलब्ध है। ऐसे में ज्यादातर ऑपरेटर नए स्पेक्ट्रम में निवेश नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि ऐसे में उन्हें उपकरणों पर अतिरिक्त खर्च करना होगा। Also Read - Reliance Jio ने लॉन्च किए नए प्रीपेड पैक, डेली डेटा समेत मिलेगा फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन
नीलामी के दौरान एयरटेल ने 18,699 करोड़ रुपये की रेडियोतरंगों का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि कंपनी ने 355.45 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम, मिड बैंड और 2300 मेगाहट्र्ज बैंड का अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी को देश में सबसे मजबूत स्पेक्ट्रम होल्डिंग प्राप्त हो गई है। कंपनी ने कहा है कि इसके चलते उसे भविष्य में 5जी सेवायें उपलब्ध कराने में सफलता मिलेगी।
कंपनी का कहना है कि अब उसके पास देशभर में गीगाहट्र्ज उपक्षेत्र में स्पेक्ट्रम हासिल हो गया है, जिससे अब शहरों में उसकी सेवायें घरों के अंदर और भवनों में भी अच्छी कवरेज दे सकेंगी। इसके अलावा इस स्पेक्ट्रम से कंपनी की दूरसंचार सेवायें गांवों में भी बेहतर होंगी।
4G Spectrum 2021 की नीलामी पूरी, Jio और Airtel ने 5G की ओर बढ़ाए कदम View Story