2022 Brezza भारतीय शोरूम में 30 जून को दस्तक देगी। अपकमिंग SUV को Maruti Suzuki Arena डीलरशिप या ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इसके लिए बुकिंग अमाउंट 11,000 रुपये रखा गया है। 2022 Maruti Suzuki Brezza की इंडिया लॉन्चिंग में अब कुछ ही दिन बचे हैं। भारतीय बाजार में इस SUV का लंबे समय से
2022 Maruti Suzuki Brezza की इंडिया लॉन्चिंग में अब कुछ ही दिन बचे हैं। भारतीय बाजार में इस SUV का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। हालांकि लॉन्च किए जाने के बाद भी नई ब्रेजा की डिलीवरी के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। Also Read - CNG किट के साथ आएगी 2022 Maruti Suzuki Brezza, नए वेरिएंट की तस्वीरें हुईं लीक
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग 2022 Brezza का वेटिंग पीरियड ज्यादा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ब्रेजा की डिलीवरी के लिए कस्टमर्स को 2 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। MSIL के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक कंपनी हर महीने नई ब्रेजा की 10,000 यूनिट्स बनाएगी। आने वाले समय में वेटिंग पीरियड से बचने के लिए इसे बढ़ाया जाएगा। Also Read - Maruti Suzuki Upcoming SUV: नई ब्रेजा से लेकर जिम्नी तक, मारुति जल्द लॉन्च करेगी ये दमदार SUV
दरअसल कंपनी के पास इस SUV के मौजूदा मॉडल की 20,000 यूनिट्स की बुकिंग है। फिलहाल कंपनी के पास CNG मॉडल की 1,30,000 यूनिट्स सहित कुल 3,15,000 यूनिट्स का बुकिंग बैकलॉग है। इसलिए, इसने कुछ समय के लिए नए CNG मॉडल के लॉन्च को रोक दिया है। सप्लाई बेहतर होने के बाद ब्रेजा का CNG वेरिएंट पेश किया जाएगा। शशांक श्रीवास्तव ने यह भी पुष्टि की कि 2022 मारुति ब्रेजा को शुरुआत में केवल 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। Also Read - 2022 Maruti Suzuki Brezza की ऑफिशियल बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्चिंग
2022 मारुति ब्रेजा को 4 ट्रिम्स (LXi, VXi, ZXi और ZXi+) और 9 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें 6 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। मॉडल लाइनअप में 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल होंगे।
New Maruti Brezza इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आने वाली पहली मारुति सुजुकी कार होगी। इसमें नई बलेनो की तरह हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा यह अपडेटेड 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, न्यू-जेनरेशन टेलीमैटिक्स, रियर एसी वेंट्स, 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) के साथ भी आएगी।
नई मारुति ब्रेजा 2022 एक नए पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। कार मेकर का कहना है कि नया मोटर बेहतर माइलेज देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 103bhp की पावर और 136.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल सकता है। इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट को पैडल शिफ्टर्स के साथ पेश किया जाएगा।
2022 Maruti Suzuki Brezza: नई मारुति ब्रेजा का लंबा होगा इंतजार, बुकिंग के 60 दिन बाद मिलेगी कार! View Story