2022 Maruti Alto का प्रोडक्शन जून 2022 में शुरू किया जा सकता है, इसके बाद कार को दिवाली के सीजन के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जानिए नई ऑल्टो में कौन-कौन से अपडेट मिलेंगे... मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इन दिनों अपनी कई कारों को अपडेट कर रही है। नई जनरेशन की Celerio, अपडेटेड Ertiga
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इन दिनों अपनी कई कारों को अपडेट कर रही है। नई जनरेशन की Celerio, अपडेटेड Ertiga और XL6 को लॉन्च करने के महीनों बाद, कार मेकर अब नई जनरेशन की 2022 Maruti Brezza को लाने की तैयारी कर रही है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को इस महीने (मई 2022) में रिलीज किया जा सकता है। इसके बाद कंपनी New Maruti Alto हैचबैक को लॉन्च कर सकती है। Also Read - Mahindra लाई सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला बुलडोजर! क्लेम हुआ फेल तो कंपनी लौटाएगी पैसे
हालांकि नई जनरेशन की मारुति ऑल्टो (Maruti Alto) की लॉन्च टाइमलाइन पर कोई ऑफिशियल नहीं मिली है। एक ताजा मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जून 2022 के आखिर तक में हैचबैक का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। इसे बाजार में जुलाई या अगस्त में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस दिवाली सीजन (festive season) के दौरान New Alto, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से मुकाबला करेगी। यहां हम 2022 Maruti Alto के बारे में अब तक सामने आई डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं। Also Read - OMG 62 लाख की Tata Safari! नेपाल-पाकिस्तान में दोगुने दाम पर मिलती हैं ये कारें, चेक करें डिटेल
मौजूदा जनरेशन की तुलना में नई मारुति ऑल्टो लंबी और ऊंची होगी। लीक तस्वीरों से पता चलता है कि नई ऑल्टो में हनीकॉम्ब मेश पैटर्न, अपडेटेड हेडलैम्प्स, एक स्कल्प्टेड बोनट और नए सी-शेप के फॉग लैंप और ट्वीक्ड फ्रंट बम्पर के साथ एक नए डिजाइन की गई ग्रिल होगी। इसमें सुजुकी के हार्टटेक प्लेटफॉर्म का सपोर्ट भी मिलेगा। Also Read - भारत में पहली बार दिखी Toyota Fortuner GR Sport की झलक, जल्द हो सकती है लॉन्च
मारुति सुजुकी नई ऑल्टो को कुछ शानदार फीचर्स के साथ ला सकती है, जिसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, एक हाफ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कीलेस एंट्री शामिल है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि नई 2022 मारुति ऑल्टो को 1.0L K10C पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। यह 66bhp की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा कार में मौजूदा 796cc, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा। यह 47bhp की टॉप पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी नई जनरेशन की ऑल्टो को सीएनजी किट के साथ पेश कर सकती है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे।
नए अवतार में आने वाली है Maruti Alto, इंजन और फीचर्स होंगे दमदार View Story