Bajaj Auto ने भारत में Pulsar N160 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। Pulsar N250 और Pulsar F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वेरिएंट है। Pulsar N160 का डिजाइन N250 की तरह है, लेकिन नए मॉडल में छोटा इंजन मिलता है। Bajaj ने Pulsar N160 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले कुछ महीनों इसे कई बार टेस्टिंग के
Bajaj ने Pulsar N160 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले कुछ महीनों इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। 2022 Bajaj Pulsar को वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें से एक सिंगल चैनल ABS के साथ आता है और दूसरा डुअल चैनल ABS के साथ आता है। Also Read - जल्द आएगी Bajaj Pulsar N160 बाइक, इलेक्ट्रिक पल्सर भी लाएगी कंपनी, जानें डिटेल
डिजाइन के मामले में Pulsar N160 और Pulsar N250 लगभग एक जैसी हैं। नया मॉडल सिंगल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आता है। इसमें दोनों तरफ स्लिम LED डे-टाइम रनिंग लैंप मिलता है। इसके दोनों वेरिएंट में एक जैसा फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट, अलॉय वील और टेल-लाइट दिए गए है। हालांकि Pulsar N160 में Pulsar N250 की साइड-स्लंग यूनिट की जगह एक अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है। Also Read - Bajaj Pulsar N160 भारत में जून में हो सकती है लॉन्च, मिलेगा धांसू डिजाइन और फीचर्स
कलर्स के मामले में इसके सिंगल चैनल ABS वर्जन में कैरिबियन ब्लू, रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे ऑप्शन मिलते हैं। वहीं डुअल चैनल ABS वर्जन सेगमेंट फर्स्ट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में अवेलेबल है। Pulsar N160 एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक 14-लीटर फ्यूल टैंक और एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। Also Read - Bajaj लॉन्च कर सकता है किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग की तस्वीर आई सामने
नई Pulsar N160 में नया 164.82cc, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 8,750rpm पर 16hp की पावर और 6,750rpm पर 14.65Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसको 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
सस्पेंशन के मामले में बजाज ने Pulsar N160 को 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट और रियर में मोनो शॉक दिया है। मोटरसाइकल में 100/80-17 फ्रंट टायर और 130/70-17 रियर टायर के साथ 17 इंच के वील दिए गए हैं। ब्रेकिंग को ड्यूल-चैनल ABS वर्जन पर 300mm फ्रंट डिस्क और सिंगल चैनल वर्जन पर 280mm फ्रंट डिस्क कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा दोनों में 230mm का रियर डिस्क मिलता है।
नई बजाज पल्सर के सिंगल चैनल वर्जन का वजन 152 किलोग्राम और डुअल चैनल वर्जन का वजन 154 किलोग्राम है।
2022 Bajaj Pulsar N160 के सिंगल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.23 लाख रुपये है। वहीं डुअल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत 1.28 लाख रुपये है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Yamaha FZ, TVS Apache RTR 160 4V और Suzuki Gixxer जैसी मोटरसाइकलों से होगा।
धांसू लुक के साथ लॉन्च हुई 2022 Bajaj Pulsar N160, जानें कीमत और फीचर्स View Story